अनुराग पंडित हत्याकांड के खुलासे में फंसे विनीत सिंह के परिजनो ने लगाया झूठा फसाने का आरोप निष्पक्ष जांच की मांग
जौनपुर / जनपद के थाना सरपतहा क्षेत्र में विगत 8 अप्रैल को हुए अनुराग पंडित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक आरोपी विनीत सिंह के परिजनो ने उसे झूठा फसाए जाने का आरोप लगाते पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की है ।
विगत 8 अप्रैल को उपाध्यायपुर गांव के एक आम के बाग में अनुराग पंडित 34 निवासी थाना सरपतहां का शव नग्न अवस्था में मिला था, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जांच के बाद मृतक के भाई की तहरीर पर थाना सरपतहां में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पुलिस ने खुलासा करते हुए विगत 13 अप्रैल को तीन आरोपियों जिसमे मनोज बिन्द, शिवम यादव और परमेश यादव को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घटनास्थल से लकड़ी का डंडा, शराब की खाली बोतलें और दवा की खाली पत्तियां भी बरामद कीं, जिन्हें हत्या से जोड़कर जांच की जा रही है। इस बीच, ग्राम फतेहगढ़, थाना खुटहन निवासी सोमेेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके चचेरे भाई विनीत सिंह को भी इस हत्याकांड में बेबुनियाद तरीके से आरोपी बना दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि घटना के समय विनीत सिंह सीतापुर में प्राइवेट ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे और मोबाइल लोकेशन रिपोर्ट से भी यह सिद्ध होता है कि वह घटना स्थल से सैकड़ों किलोमीटर दूर थे। सोमेेश सिंह ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो, ताकि किसी निर्दोष को सजा न मिले और असली अपराधियों को ही न्याय के कटघरे में लाया जा सके।
अब देखना यह होगा कि पुलिस इन दावों की जांच किस तरह करती है और न्याय व्यवस्था पर जनता का भरोसा कितना मजबूत होता है।

