Friday, December 19

बदायूं।नशे में धुत ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने ले ली मासूम बच्चे की जान ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

नशे में धुत ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने ले ली मासूम बच्चे की जान ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

बदायूं / ड्रिंक एंड ड्राइव भले हो कार बाइक सवारों पर लागू होती हो लेकिन अवैध रूप से दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्रालियों के चालकों पर शायद लागू नहीं होता वैसे भी इन पर कोई नियम लागू नहीं होता क्यों कि कृषि कार्य के नाम रजिस्ट्रेशन करवा कर टैक्स बचाने वाले ट्रैक्टर ट्राली खुलेआम कमर्शियल प्रयोग में लाए जा रहे लेकिन परिवहन और पुलिस विभाग आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा रहता जिसे कुछ दिखाई नहीं देता नौसिखिए ड्राइवर खुलेआम कस्बों और शहरी क्षेत्रों में ट्रैक्टरों पर माल ढोते दिखाई देते है और शाम होते ही शराब के नशे में धुत होकर बेधड़क ट्रैक्टर को हवाई जहाज बना कर चलाते है जिसकी एक बानगी जनपद बदायूं में बीती देर शाम दिखाई दी जिसमें एक नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने एक मासूम को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया मौके पर मौजूद लोगों ने जब ट्रैक्टर चालक को पकड़ा तो वह पूरी तरह नशे में धुत निकला ।

       जानकारी के अनुसार थाना उसहैत क्षेत्र निवासी किशन पाल का बेटा आनंद अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान छोटा ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आ रहे चालक शमशाद ने उसे कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल आनंद को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने पहले मौके पर हंगामा किया। फिर भारी संख्या में लोग थाने पहुंच गए। भीड़ ने ट्रैक्टर चालक शमशाद को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक आनंद चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत के बाद परिवार में दो बहनें और एक छोटा भाई हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी चालक हिरासत में है। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उसहैत पुलिस के अलावा अलापुर और उसावां थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *