Tuesday, December 16

भदोही।कार सवार भाजपा नेता पर लाठी-डंडे ईट-पत्थर से जानलेवा हमला , फैली सनसनी 

कार सवार भाजपा नेता पर लाठी-डंडे ईट-पत्थर से जानलेवा हमला , फैली सनसनी 

हमलें में जान बचाकर भागे कार सवार भाजपा नेता , कार के सिसे टूटे

शरद बिंद 

भदोही।दुर्गागंज‌। सुरियावां थानाक्षेत्र के मतेथू कुसुमांजलि आईटीआई कॉलेज के सामने बुधवार की रात करीब 11 बजकर 25 मीनट के आसपास अर्टिगा कार से घर लौट रहे भाजपा नेता के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जाता है कि भाजपा पाली मंडल के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राज यादव एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे और मतेथू कुसुमांजलि आईटीआई कॉलेज के पास पहुंचते ही करीब आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने कार को रोकने की कोशिश की , हमलावरों के हाथ में तलवार और लाठी-डंडे थे जिसके चलते भाजपा नेता राज यादव ने कार नहीं रोकी। जिसके बाद हमलावरों ने कार के अगले हिस्से पर ड्राइवर सीट के सामने पत्थर फेंका दिया और हमलावरों ने लाठी-डंडे ईट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया।

हमलें में भाजपा नेता राज यादव घायल हो गए और किसी तरह जान बचाकर अपनी कार लेकर भाग निकले। घटनास्थल के करीब 500 मीटर दूर पहुंचने पर पीड़ित भाजपा नेता राज यादव ने घटना की जानकारी सुरियावां पुलिस व पुलिस अधीक्षक को दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मुआयना करके जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।

सुरियावां थानाक्षेत्र के जोधापुर गांव निवासी भारतीय जनता पार्टी पाली मंडल के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राज यादव बीती रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने अर्टिगा वाहन से गए हुए थे। शादी समारोह से लौटते समय मतेथू कुसुमांजलि आईटीआई कॉलेज के समीप पहुंचते ही कुछ लोगों ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया और देखते-देखते ही देखते करीब आधा दर्जन हमलावरों ने लाठी-डंडे ईट-पत्थर व राड से अर्टिगा वाहन पर हमला कर दिया। करीब 20 सेकेंड तक हमला होता रहा और किसी तरह भाजपा नेता राज यादव ने जान बचाकर मौके से भागे।

घटनास्थल से थोड़ी दूर जाकर घायल भाजपा नेता राज यादव ने हमले की सूचना मोबाइल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक व सुरियावां पुलिस को दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर सुरियावां थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव मयफोर्स मौके पर पहुंचे और घायल भाजपा नेता से बातचीत करके मौके का निरीक्षण किया।

इस हमले में भाजपा नेता राज यादव एक तरफ जहां घायल हुए हैं वहीं दूसरी तरफ उनका अर्टिगा वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *