
भदोही।खबर से बौखलाया शराब माफिया मुकदमा दर्ज
शरद बिंद/भदोही। जिले के थाना सुरियावा क्षेत्र अंतर्गत समय से पूर्व देसी शराब की बिक्री की खबर को लेकर शराब माफिया ने थाना क्षेत्र निवासी पत्रकार को देख लेने की धमकी देते हुए गाली गलौज की।इस मामले में थाना सुरियावां क्षेत्र निवासी पीड़ित भरत वर्मा ने पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक को घटना से अवगत कराते हुए थाना सुरियावा में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी।तहरीर के आधार पर पीड़ित ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतानगर सुरियावां में समय से पूर्व देसी शराब की बिक्री की सूचना मिल रही थी दिनांक 26 अप्रैल 2025 को सुबह जब पत्रकार नेतानगर सुरियावां पहुंचा तो वहां देसी शराब की दुकान के पीछे के रास्ते खुलेआम शराब बिक्री हो रही थी समय से पूर्व हो रही शराब बिक्री की खबर को मीडियाकर्मी के द्वारा प्रकाशित किया था।प्रकाशित खबर को देख शराब माफिया शशांक मिश्रा नामक व्यक्ति के द्वारा दिनांक 27 अप्रैल की रात्रि में मीडियाकर्मी को फोन करके देख लेने के साथ अपने लोगों द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए गाली गलौज दी।अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पीड़ित पत्रकार के द्वारा संपूर्ण घटना से भदोही जिले के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक को अवगत कराकर न्याय की गुहार लगाते हुए थाना सुरियावा में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई को मांग की हैं।इस प्रकरण को संज्ञान में पत्रकार को धमकी तथा गाली गलौज देने के विरुद्ध शराब माफिया शंशाक मिश्रा पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुट गई है।वही पीड़ित का कहना है कि शशांक मिश्रा के द्वारा पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी मिली हैं।वहीं सुरियावां कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है

