
जनपद ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में मारी बाज़ी, प्रदेश में ऋण वितरण में बना नंबर-1।
जौनपुर।जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना को लेकर जिलाधिकारी की सक्रियता उद्यमियों के लिए बड़ी रंग ला रही है, जिलाधिकारी ने पिछलेदोनों कई बैंक मैनेजर को जो लोन देने में आना का नहीं कर रहे थे उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी
जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 215 उद्यमियों को लोन देकर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान जौनपुर ने हासिल किया है। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और उन्हें उद्यमिता की दिशा में अग्रसर करने हेतु लगातार बैंकों का निरीक्षण, उद्यमियों से संवाद और योजनाओं की समीक्षा की जा रही है।
जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट संकल्प है कि प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार के अवसर सृजित किए जाएं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो और अन्य लोगों को भी रोजगार मिले। इसी दिशा में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जनपद का लक्ष्य 2200 आवेदन निर्धारित किया गया है।
विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि केवल एक महीने में ही 1100 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 404 आवेदनकर्ताओं के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं तथा 215 को ऋण वितरित कर दिया गया है। इस उपलब्धि के साथ जनपद ने प्रदेश स्तर पर ऋण वितरण में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि लोन वितरण में लापरवाही बरतने वाले बैंकों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ऋण वितरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक कर्मियों व उद्यमियों को धन्यवाद दिया गया और उनके प्रयासों की सराहना की गई।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि योजना शासन की एक महत्वाकांक्षी और प्राथमिकता वाली योजना है, और इसमें कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पात्र युवाओं को अधिक से अधिक ऋण वितरित करें, जिससे न केवल योजनाओं की सफलता सुनिश्चित हो, बल्कि जनपद की क्रेडिट-डिपॉजिट (सीडी) रेशियो में भी सकारात्मक वृद्धि हो।

