Tuesday, December 16

(झारखंड) रांची।पाटुक व पतरातु में भारी वर्षा और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, किसानों को मुआवजे की मांग

पाटुक व पतरातु में भारी वर्षा और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, किसानों को मुआवजे की मांग

विनीत कुमार (झारखंड) रांची। पाटुक क्षेत्र में मंगलवार की शाम हुई भारी वर्षा और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। मौसम की इस अचानक मार से खेतों में खड़ी फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। खासकर फूलगोभी की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसान बेहद उदास और चिंतित हैं। स्थानीय किसान गंगा सागर महतो व दीपक महतो ने बताया कि असमय हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी सब्जियों समेत अन्य फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी और अब परिवार की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। इस आपदा के मद्देनजर पूर्व सांसद प्रतिनिधि कैलाश गुप्ता ने सरकार से मांग की है कि किसानों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने आग्रह किया कि प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की सरकारी स्तर पर जांच कर उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि किसान अपने जीवन को दोबारा पटरी पर ला सकें।ग्रामीणों और किसानों ने प्रशासन से भी शीघ्र सर्वेक्षण कर सहायता उपलब्ध कराने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *