
धनेज दूबे में भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया
ब्राह्मण संगठन द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर भगवान परशुराम जी का शोभायात्रा निकाला गया
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।जनपद में विभिन्न स्थानों पर बड़े धूम-धाम से भगवान परशुराम जी का जयंती मनाया गया । ब्राह्मण संगठन, संस्था और मंदिरों पर ब्राह्मणों ने विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्सोल्लाह के साथ मनाया गया। भगवान परशुराम जी का पूजा -पाठ करके प्रसाद वितरण किया गया। समाजसेवी श्यामधर चौबे ने बताया कि समाज और संस्कृति की पहचान और एक दूसरे को बांधने का काम सनातन धर्म से होती है। सनातन धर्म की सेवा और आगे बढ़ाने का कार्य हमेशा ब्राह्मण करते आए हैं और करते रहेंगे । भगवान परशुराम जी विष्णु भगवान के छठवें अवतार के रूप में इस धरती पर आए । हम सबको भगवान परशुराम जी के दिए हुए मार्गदर्शन में कार्य करना चाहिए ।इस मौके पर श्रीभगवान दूबे ,शैलेंद्र द्विवेदी, डॉक्टर लक्ष्मण दूबे ,सुरेंद्र दूबे ,देवेंद्र दूबे, राम विनय दूबे ,रुद्र प्रताप दूबे, इंद्रेश दूबे, सुमित दूबे ,इंद्र प्रताप दूबे उर्फ शिवम ,देविकांत, कृष्णा आसरे, लल्लन, किशन, सूरज, सचिन दूबे, अमन, विपिन, रवि, सुंदरम समस्त ग्रामवासी और क्षेत्रवासी मौजूद थे।

