
हापुड़ में बीएसए कार्यालय के दो बाबुओं को मान्यता के नाम पर 70 हजार की रिश्वत लेते एंटीकरप्शन टीम ने धरा
मुजीब खान
हापुड़ / रिश्वत खोरों पर लगातार कार्यवाहियों के बाद भी उत्तर प्रदेश में रिश्वतखोर सुधरने का नाम नहीं ले रहे है जिसकी एक बानगी उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग में देखने को मिली जहां कार्यालय के दो बाबू एक स्कूल की मान्यता देने के नाम पर 70 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे जिन्हें एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया दोनों बाबुओं ने स्कूल संचालक को कार्यालय के बाहर चाय के होटल पर पैसा देने बुलाया था जहां पहले से ही एंटीकरप्शन टीम ने अपना जाल बिछा रखा था जैसे ही स्कूल संचालक ने बाबुओं को रिश्वत दी वैसे ही टीम ने धरा दबोचा दोनों बाबुओं की गिरफ्तारी से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।
बेसिक शिक्षा विभाग के बाबुओं ने 70 हजार की रिश्वत स्कूल की मान्यता का रिन्युवल करने के नाम पर मांगी थी जिस पर पीड़ित ने एंटीकरप्शन टीम से शिकायत की जिस पर आज टीम ने जाल बिछाकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ाकर थाना देहात में टीम बाबुओं को लेकर पहुंची और पूछताछ में जुट गई। एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के शिवालिक ग्रीन निवासी सुकुमार पहाड़ी ने तीन दिन पहले उनसे शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनका पिलखुवा में भविष्य पब्लिक स्कूल के नाम से स्कूल है। स्कूल की मान्यता का नवीनीकरण होना है। इसके लिए उन्होंने बीएससी विभाग में संपर्क किया था। जहां उनकी मुलाकात बीसीए विभाग में तैनात कनिष्क सहायक दीपेंद्र शर्मा और संविदाकर्मी निखिल शर्मा से हुई थीं। जिसके बदले 70 हजार रुपये की मांग की गई थी। शिकायत के आधार पर उनको पकड़ने की योजना बनाई गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह निरीक्षक मयंक अरोड़ा, योगेंद्र धामा, कृष्ण अवतार सिंह, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, राहुल देव तोमर, जसवीर सिंह समेत बीस सदस्यों की टीम पहुंची। इसके बाद दोनों को चाय की दुकान से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

