
मानस पाठ और भंडारे का हुआ आयोजन , उमड़ी भीड़
शरद बिंद
भदोही।दुर्गागंज। अभोली ब्लाक के हरिकनपुर गांव में बृहस्पतिवार को अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का समापन किया गया और पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरित किया गया। पंडित बाबा तिवारी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति कराकर भंडारा शुरू कराया। इस दौरान पंडित बाबा तिवारी ने कहा कि भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने से कथा श्रवण का फल मिलता है और तन-मन और शरीर तृप्त हो जाती है। श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन होने से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है। इस मौके पर श्यामधर पाण्डेय,पंकज पाण्डेय,नीरज कुमार पाण्डेय, राहुल पाण्डेय,रवि कुमार, विवेक आदि मौजूद रहे।

