
जाति जनगणना का फैसला कांग्रेस के संघर्ष की जीत राहुल गांधी का देन-जजलाल राय
इंडिया गठबंधन की बहुत बड़ी जीत-जिला महासचिव
शरद बिंद/भदोही
भदोही। कांग्रेस कमेटी भदोही के जिला महासचिव जजलाल राय ने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी कैबिनेट मीटिंग में देश में जो जाति जनगणना करने का जो फैसला लिया है वह स्वागत योग्य है जाति जनगणना का फैसला इंडिया गठबंधन की बहुत बड़ी जीत है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के दबाव से भाजपा सरकार फैसला लेने को बाध्य हुई है, सामाजिक न्याय की लड़ाई में यह इंडिया गठबंधन की बहुत बड़ी जीत का
एक महत्वपूर्ण हिस्सा है बीजेपी की नकारात्मक सोच ने देश में जातिगत जनगणना न करा कर अब तक अपना वर्चस्व का काम रखने का प्रयास किया था। परंतु आज जातिगत जनगणना ही प्रत्येक जाति को अपनी अपनी जनसंख्या के अनुपात में अपना अधिकार और हक दिलाएगी, जिस पर अभी तक और लोगों का वर्चस्व रहा है।
श्री राय ने कहा कि जाति जनगणना का फैसला सामाजिक न्याय के लिए कांग्रेस के हमारे नेता राहुल गांधी वर्षों से बड़ी प्रमुखता के साथ जातिगत जनगणना की मांग उठा रहे हैं सबको हिस्सेदारी और सबकी भागीदारी के साथ देश के व्यक्ति व्यक्ति को न्याय दिलाना हमारी प्रतिबद्धता है। और कहा कि देश के समावेशी विकास के लिए महत्वपूर्ण पदों पर हर वर्ग और जाति का प्रतिनिधित्व अनिवार्य है।
कांग्रेस सहित जो भी विपक्ष पार्टीयां इस विषय को मुख्य धारा में लेकर आई है उनको साधुवाद है।।

