
बिजली की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत वन विभाग और थाना की टीम ने पहुंचकर मोर के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।
शरद बिंद/भदोही
दुर्गागंज । दुर्गागंज थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव में लगे 63 केवीए के ट्रांसफार्मर के पास एक बगीचे में राष्ट्रीय पक्षी मोर रोज बैठता था उसी रास्ते में ट्रांसफार्मर से तार गुजरे हुए थे सुबह पेड़ से नीचे उतरते समय कहीं से उसका पंख या पैर हाई टेंशन तार में छू लिया जिससे राष्ट्रीय पक्षी मोर का दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना तुरंत थाना प्रभारी दुर्गागंज कमल टावरी को दी गई श्री टावरी ने हल्का दरोगा सतनारायण सिंह यादव को मौके पर भेजा गया वन विभाग के बीट प्रभारी नंदलाल ,राजकुमार और दिनेश कुमार पहुंचकर मोर के शव को अपने कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान पति-पत्नी से अशोक कुमार के साथ पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,पोस्टमार्टम के बाद मोर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

