Tuesday, December 16

बलिया

बलिया।पुरानी पेंशन बहाली और TET से मुक्ति की मांग को लेकर अटेवा का नगरा में संवाद

उत्तर प्रदेश, बलिया
पुरानी पेंशन बहाली और TET से मुक्ति की मांग को लेकर अटेवा का नगरा में संवाद  संजीव सिंह बलिया/अटेवा।ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर, नगरा में शनिवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच, नगरा के तत्वावधान में पेंशन संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली और TET अनिवार्यता से मुक्ति की मांग को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की।मुख्य अतिथि व प्रदेश उपाध्यक्ष (शेरे पूर्वांचल) सत्येंद्र राय ने कहा कि अटेवा का गठन देशभर में पुरानी पेंशन की पुनः बहाली के उद्देश्य से हुआ था और आज यह आंदोलन राष्ट्रीय मंच NMOPS के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में जनआंदोलन का स्वरूप ले चुका है। उन्होंने बताया कि संगठन की निरंतर पहल से कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली संभव हुई है। आगामी 25 नवंबर को दिल्ली में अटेवा/NMOPS के तत्वावधान में प्रस्तावित पेंशन महारैली में बलिया के शिक्...

बलिया।जनता इंटर कॉलेज नगरा में शोक की लहर संस्थापक स्वर्गीय जयमुनि सिंह की धर्मपत्नी का निधन, क्षेत्र में गहरा शोक

उत्तर प्रदेश, बलिया
जनता इंटर कॉलेज नगरा में शोक की लहर संस्थापक स्वर्गीय जयमुनि सिंह की धर्मपत्नी का निधन, क्षेत्र में गहरा शोक  संजीव सिंह।बलिया/नगरा।जनता इंटर कॉलेज नगरा-बलिया परिवार के लिए 14 नवम्बर 2025 की रात्रि एक अत्यंत शोकाकुल समाचार लेकर आई, जब संस्थापक, पूर्व प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक स्व. जयमुनि सिंह जी की धर्मपत्नी का दुःखद निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और विद्यालय परिवार सहित स्थानीय नागरिकों के ह्रदय शोकाकुल हो उठे।दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कॉलेज परिवार के प्रधानाचार्य डॉ. उमेश चन्द्र पाण्डेय, रविन्द्रनाथ सिंह, अखिलेश सिंह, जगत नारायन मौर्या,चन्द्रमा सिंह चौहान, डॉ. अल्पना वर्मा, रमेशचन्द्र राम सहित अनेक शिक्षक एवं गणमान्य नागरिकों ने स्व. जयमुनि सिंह के आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और गहन संवेदना प्रकट...

बलिया।टीएससीटी करेगी दिवंगत खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश, बलिया
टीएससीटी करेगी दिवंगत खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद  संजीव सिंह बलिया। नगरा व सीयर ब्लाक में लंबे समय तक खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात रहे दिवंगत निर्भय नारायण सिंह के परिवार की सहायता के लिए टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) आगे आई है। प्रदेश में किसी खंड शिक्षा अधिकारी के परिवार को संस्था की ओर से यह पहली बार आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।मऊ जनपद के पारा-कोपागंज निवासी निर्भय नारायण सिंह का निधन इसी वर्ष जनवरी माह में कैंसर से पीड़ित होने के कारण हो गया था। निधन के समय वे देवरिया जिले में खंड शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत थे।टीएससीटी के जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता ने बताया कि संस्था शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए कार्यरत है। इस माह संस्था राज्यभर के 20 दिवंगत सदस्यों के परिजनों को ल...

बलिया।पुरानी पेंशन बहाली और TET अनिवार्यता से मुक्ति के लिए अटेवा ने कसी कमर 

उत्तर प्रदेश, बलिया
पुरानी पेंशन बहाली और TET अनिवार्यता से मुक्ति के लिए अटेवा ने कसी कमर   संजीव सिंह बलिया। अटेवा डेस्क, बलिया नवानगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र नवानगर परिसर में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में पेंशन संवाद कार्यक्रम सह गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के कई शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लेकर पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षक हितों से जुड़ी मांगों को लेकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।मुख्य अतिथि अटेवा बलिया के जिला संयोजक समीर कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि अटेवा का गठन पुरानी पेंशन बहाली के उद्देश्य से किया गया था, जो आज एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल होने की दिशा में उल्लेखनीय सफलता मिली है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि 25 नवंबर को दिल्ली में आयोजित ह...

बलिया।आजतक नहीं हो सकी सीएचओ की तैनाती नहीं 

उत्तर प्रदेश, बलिया
आजतक नहीं हो सकी सीएचओ की तैनाती नहीं  सरयागुलाब राय में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्रामीणजनो के लिए बेमतलब  आचार्य ओमप्रकाश वर्मा   बलिया/नगरा ।ग्रामीणों को गांव स्तर पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए शासन की तरफ गांव गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। इसमें कम्युनिटी हेल्थ आफिसर की तैनाती की गई है। सरयागुलाबराय ग्राम पंचायत में बिना रास्ते का ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भवन बना दिया गया। जो ग्रामीणजनो के लिए बेमतलब साबित हो रहा है. जब से यह भवन बना है तभी से इसमें ताला लटका हुआ है। अब तक इसमें सीएचओ की तैनाती नहीं हो सकी है। आरोप है कि ठेकेदार ने मानक के अनुसार भवन निर्माण नहीं कराया है।स्थिति यह है कि भवन के सामने घास फूस उग आई है। भवन के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य राम आशीष चौहान का कहना है कि जब से यह भवन बना है तब से आज तक उसमे...

बलिया।नगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 700 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, एक गिरफ्तार ।

उत्तर प्रदेश, बलिया
नगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 700 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, एक गिरफ्तार ।  संजीव सिंह बलिया/नगरा।नगरा पुलिस ने अवैध देशी शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार की रात 700 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की है।थाना क्षेत्र के चचयां गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेचने की सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी की। मौके से मनोज गुप्ता पुत्र मुन्नीलाल गुप्ता निवासी चचयां को हिरासत में लिया गया। तलाशी में पुलिस को दो-दो सौ लीटर के चार प्लास्टिक के ड्रम, पांच प्लास्टिक के जरीकेन में करीब सात सौ लीटर कच्ची शराब, तीन किलोग्राम यूरिया, चालीस किलोग्राम नौशादर, बीस किलोग्राम फिटकरी, दस किलोग्राम नमक सहित बड़ी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।पुलिस ने मौके...

बलिया।घी की सच्चाई पर सवाल: क्या देशभर में नकली दूध-घी का कारोबार चल रहा है?

उत्तर प्रदेश, बलिया
घी की सच्चाई पर सवाल: क्या देशभर में नकली दूध-घी का कारोबार चल रहा है? अमर बहादुर सिंह बलिया शहर  । देश में दूध और घी के बढ़ते दामों के बीच एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है — जब एक किलो शुद्ध घी बनाने में करीब 25 लीटर दूध लगता है, जिसकी कीमत लगभग ₹1400 बैठती है, तो अमूल, मदर डेयरी जैसी बड़ी कंपनियाँ ₹525 से ₹600 में 900 ग्राम घी कैसे बेच रही हैं? यह सवाल अब सोशल मीडिया से लेकर आम जनता तक चर्चा का विषय बन गया है। उपभोक्ता लगातार पूछ रहे हैं कि क्या ये कंपनियाँ घाटे में घी बेच रही हैं, या फिर बाजार में नकली दूध और मिलावटी घी का जाल फैला हुआ है। घी की गुणवत्ता और उत्पादन लागत के बीच का यह अंतर न केवल उपभोक्ताओं के विश्वास पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि खाद्य सुरक्षा के नियामक FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) पर भी जांच की जिम्मेदारी डालता है। विशेषज्ञों का कहना है कि शुद्ध देसी घी...

बलिया।भोजपुरी सभ्यता, भाषा और संस्कृति पर 16 नवंबर को संगोष्ठी, तैयारी बैठक में बनी रणनीति

उत्तर प्रदेश, बलिया
भोजपुरी सभ्यता, भाषा और संस्कृति पर 16 नवंबर को संगोष्ठी, तैयारी बैठक में बनी रणनीति  संजीव सिंह बलिया। भोजपुरी पुनर्जागरण मंच और श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सौजन्य से ‘भोजपुरी भाषा, माटी और संस्कृति के सवाल’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन 16 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे राजेंद्र प्रसाद सभागार में किया जाएगा।इस संगोष्ठी की तैयारी हेतु आज 13 नवंबर 2025 को डॉ. राहुल पांडे के आवास पर बैठक संपन्न हुई, जिसमें डॉ. भोला प्रसाद आग्नेय, डॉ. राहुल पांडे, राघवेंद्र प्रताप राही समेत अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और विषयवस्तु पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। तय हुआ कि संगोष्ठी में भोजपुरी की समृद्ध विरासत, वर्तमान स्थिति और सांस्कृतिक संरक्षण के उपायों पर गंभीर चर्चा होगी।संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री मुरली मनोहर टाउन स्नात...

बलिया।डायट पकवाइनार में एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण का 11वां बैच प्रारंभ।

उत्तर प्रदेश, बलिया
डायट पकवाइनार में एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण का 11वां बैच प्रारंभ।  संजीव सिंह बलिया।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव प्रयासों के अंतर्गत प्रदेशभर के शिक्षकों के लिए एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम गतिमान है। इसी क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार, बलिया में आज 11 नवंबर 2025 से इस प्रशिक्षण का 11वां बैच प्रारंभ हुआ।प्राचार्य शिवम पांडे के निर्देशन एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. मृत्युंजय सिंह तथा नोडल रविरंजन खरे के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण रोचक और सहभागितापूर्ण पद्धति से संचालित किया जा रहा है। पीपीटी, समूह चर्चा, रोल प्ले, डेमो तथा खेल गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को 21वीं सदी के अपेक्षित जीवन कौशलों, समावेशी शिक्षा और सुरक्षित विद्यालय वातावरण के निर्माण हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है।...

बलिया।जनता इंटर कॉलेज नगरा में शोक सभा: जीव विज्ञान पूर्व प्रवक्ता के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त।

उत्तर प्रदेश, बलिया
जनता इंटर कॉलेज नगरा में शोक सभा: जीव विज्ञान पूर्व प्रवक्ता के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त।  संजीव सिंह बलिया।जनता इंटर कॉलेज नगरा में आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जीव विज्ञान विषय के अवकाश प्राप्त प्रवक्ता अशोक सिंह के पिता सुदर्शन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा का संचालन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर उमेश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में हुआ।इस अवसर पर अखिलेश सिंह, विनय प्रताप सिंह, दिव्य प्रताप सिंह, रवीन्द्र सिंह तथा कॉलेज के सभी अध्यापक उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।सभा में उपस्थित अध्यापकों ने सुदर्शन सिंह के जीवन और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया तथा उनके परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य और साहस बनाए रखने का आह्वान किया। सभी ने दिवंगत के आत्म...