Tuesday, December 16

बलिया

बलिया।आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुनः सुनवाई का आदेश, विशेष न्यायाधीश का ऐतिहासिक फैसला

उत्तर प्रदेश, बलिया
आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुनः सुनवाई का आदेश, विशेष न्यायाधीश का ऐतिहासिक फैसला  संजीव कुमार सिंह बलिया नगरा।विशेष न्यायालय में दायर एक महत्वपूर्ण मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ईसी एक्ट) बलिया के न्यायालय ने आठ पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमे की पुनः सुनवाई का आदेश दिया है। यह आदेश बलिया के निवासी देवनारायण प्रजापति द्वारा दायर फौजदारी निगरानी वाद संख्या 169/2024 पर सुनवाई के बाद पारित किया गया।मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय के पीठासीन अधिकारी विद्वान रामकृपाल (जे.ओ. कोड 02759) ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि 2 अगस्त 2024 के पूर्व आदेश के परिप्रेक्ष्य में पुनः विधि-सम्मत निर्णय पारित किया जाए। इससे पूर्व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बलिया साम्भवी यादव ने मामला संख्या 9724/2023 देवनारायण बनाम अतुल आदि थाना नगरा में परिवाद निरस्त कर दिया था।वादी देवनारायण प्रजापति...

बलिया डॉ. विद्यासागर उपाध्याय : दो नये महाग्रंथों के साथ 20 दार्शनिक कृतियों का दिव्य शिखर

Uncategorized, उत्तर प्रदेश, बलिया
डॉ. विद्यासागर उपाध्याय : दो नये महाग्रंथों के साथ 20 दार्शनिक कृतियों का दिव्य शिखर  बलिया।भारतीय बौद्धिक–परंपरा में समय–समय पर ऐसे मनीषी अवतरित होते रहे हैं, जिनकी सोच केवल अपने युग को नहीं, आने वाली सहस्राब्दियों को दिशा देती है। समकालीन भारत में ऐसा ही एक तेजस्वी नाम है—डॉ. विद्यासागर उपाध्याय, जिनके द्वारा लिखित 20 महत्वपूर्ण ग्रंथ भारतीय दर्शन, समाज–चिंतन और राष्ट्रीय विमर्श के क्षेत्र में अमूल्य योगदान हैं। भारतीय ज्ञानपरंपरा के आकाश में यह तारा अत्यन्त उज्ज्वल हो उठा है, जिसे समकालीन युग “विद्या–सरस्वती का जीवंत पुरुष विस्तार” कहकर श्रद्धा प्रकट करता है। डॉ. उपाध्याय के ग्रंथों की विलक्षणता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि अनेक कृतियाँ 800 पृष्ठों के ज्ञान-हिमालय की तरह खड़ी हैं, जबकि अन्य 300 पृष्ठों में भी “गागर में सागर” भर देती हैं। कई ग्रंथों के मूल्य 1000 रुपये से अधिक ह...

बलिया।जनता इंटर कॉलेज नगरा में पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर शोकसभा आयोजित 

उत्तर प्रदेश, बलिया
जनता इंटर कॉलेज नगरा में पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर शोकसभा आयोजित   संजीव सिंह बलिया/नगरा।जनता इंटर कॉलेज नगरा में बुधवार को विद्यालय के पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर एक भावपूर्ण शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. उमेश चंद्र पांडेय के निर्देशन में किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक योगदान को याद किया। सभी ने कहा कि परमात्मानंद पांडे अनुशासनप्रिय, कर्मठ और विद्यार्थियों के हित में सदैव प्रयत्नशील शिक्षक थे। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।कार्यक्रम में रवीन्द्र सिंह, अंजनी सिंह, अखिलेश सिंह, दिव्य प्रताप सिंह, चंद्रमणि त्रिपाठी, जगत नारायण मौर्य, सुनील यादव सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा क...

बलिया।सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ पीठाधीश्वर स्वामी भवानी नंदन यति जी का आगमन 20 नवंबर को।

उत्तर प्रदेश, बलिया
सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ पीठाधीश्वर स्वामी भवानी नंदन यति जी का आगमन 20 नवंबर को। अमर बहादुर सिंह बलिया शहर  बलिया/नगरा। सभी भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ, महंत महामंडलेश्वर परमपूज्य स्वामी भवानी नंदन यति महाराज जी का पावन आगमन रामहित कार्यक्रम के अंतर्गत 20 नवंबर 2025, गुरुवार को प्राचीन दुर्गा मंदिर, नगरा के पावन प्रांगण में होने जा रहा है। स्वामी जी का आगमन सायंकाल 5:00 बजे निर्धारित है। सिद्धपीठ द्वारा विगत वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म, शिक्षा, संस्कार एवं सामाजिक चेतना के विस्तार हेतु रामहित कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में संत, ब्राह्मण एवं सेवकों की लगभग 20–25 सदस्यीय टोली भगवान लक्ष्मीनारायण जी के आसन के साथ नगरा पहुँचेगी। 🔶 कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु ग्राम आगमन एवं स्वागत: 5:00 बजे सायंकाल उद्घोधन: 5...

बलिया।शिक्षकों का वेतन संकट गहराया: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी, विधायक केतकी सिंह ने शासन को लिखा पत्र।

उत्तर प्रदेश, बलिया
शिक्षकों का वेतन संकट गहराया: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी, विधायक केतकी सिंह ने शासन को लिखा पत्र।  संजीव सिंह बलिया|  जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत लगभग 16 हजार शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी पिछले एक वर्ष से वेतन विलंब की मार झेल रहे हैं। न्यायालयी आदेशों और विभागीय लापरवाही के चलते हर माह वेतन भुगतान में अड़चनें आ रही हैं। इससे शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है—बच्चों की फीस, ईएमआई और घरेलू खर्च तक जुटाना मुश्किल हो गया है।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए बांसडीह की भाजपा विधायक केतकी सिंह को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र स्थायी समाधान नहीं हुआ तो शिक्षण कार्य रोककर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। संगठन ने इस स्थिति की पूरी जिम्म...

बलिया।बच्चों को अपने ज्ञान पर चिंतन करने का मौका प्रदान कर रहा है एकीकृत प्रशिक्षण: शिवम पांडे

उत्तर प्रदेश, बलिया
बच्चों को अपने ज्ञान पर चिंतन करने का मौका प्रदान कर रहा है एकीकृत प्रशिक्षण: शिवम पांडे  संजीव सिंह बलिया|परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के क्षमता संवर्धन के दृष्टि से आयोजित हो रहे एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के 11 वें बैच के समापन पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे जिनका स्थानांतरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही के पद पर हुआ है, ने अपने संबोधन में बताया कि प्रारंभिक स्तर पर सीखने के परिणाम इस बात का द्योतक है कि छात्रों में आलोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने तथा उनकी सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित और सुसज्जित करता है। यह अपनी तरह की एक अनूठी पहल है जिसमें शिक्षकों को प्रथम अस्तर के परामर्शदाता के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि छात्रों की सामाजिक भावनात्मक और मनोवैज्ञा...

बलिया।नवानगर प्रखंड में ‘रन फॉर हेल्थ’ का भव्य आयोजन, सैकड़ों विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा।

उत्तर प्रदेश, बलिया
नवानगर प्रखंड में ‘रन फॉर हेल्थ’ का भव्य आयोजन, सैकड़ों विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा।  संजीव सिंह रसड़ा (बलिया)। संस्कार सप्ताह के अंतर्गत नवानगर प्रखंड में रविवार को ‘रन फॉर हेल्थ’ (स्वास्थ्य के लिए दौड़) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कार्यक्रम में बलिया विभाग संयोजक श्रीमान दीपक गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सिकंदरपुर एसओ श्रीमान S.N. पाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला संयोजक श्रीमान प्रतीक राय ने किया।इस अवसर पर जिला सुरक्षा प्रमुख सोनू गुप्ता, जिला कॉलेज विद्यार्थी संपर्क प्रमुख सतीश भारद्वाज, नवानगर प्रखंड संयोजक सुमित भारद्वाज तथा रसड़ा नगर संयोजक आशीष मौर्य मौजूद रहे।दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अखिलेश कुमार (ग्राम लक्ष्मीपुर, पोस्ट लीलकर, जिला ब...

यादों का सफर: विदाई समारोह 2025 का हुआ आयोजन।

उत्तर प्रदेश, बलिया
यादों का सफर: विदाई समारोह 2025 का हुआ आयोजन।  संजीव सिंह बलिया|जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आज शैक्षणिक वर्ष 2023 बैच के डीएलएड के प्रशिक्षणार्थियों हेतु शैक्षणिक वर्ष 2024 के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विदाई /सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विदित है कि निवर्तमान प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया जिनका स्थानांतरण जनपद भदोही के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर हुआ है,की गरिमामई उपस्थिति इस कार्यक्रम में भी रही जिससे यह विदाई समारोह और अधिक रोचक हो गया। डीएलएड के बच्चों द्वारा की जा रही प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि बच्चों का संपूर्ण विकास इस तरह के कार्यक्रम से और अधिक प्रबल होता है तथा उनके उत्साह में वृद्धि होती है। यादों का सफर के इस कार्यक्रम में 2024 बैच के बच्चों द्व...

बलिया।कहीं आना आसान होता है लेकिन जाना बहुत कठिन होता है: शिवम पांडेय

उत्तर प्रदेश, बलिया
कहीं आना आसान होता है लेकिन जाना बहुत कठिन होता है: शिवम पांडेय  संजीव सिंह बलिया| जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आज प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडेय के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदित है कि शिवम पांडे जो लगभग डेढ़ वर्ष तक संस्थान के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक के रूप में कार्यरत रहे, को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही के लिए स्थानांतरित होने के उपरांत उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान पर कार्य करते हुए उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षकों, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के समस्त प्रवक्ताओं तथा कार्यालय स्टाफ के बीच अपनी सहज एवं सर्वसुलभ छवि के कारण खासी लोकप्रियता प्राप्त कर ली थी जिसका जीता जागता उदाहरण उनके विदाई के समय साफ नजर आया। सैकड़ो की संख्या में अध्यापक,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रसड़ा के समस्त...

बलिया।पुरानी पेंशन बहाली और TET से मुक्ति की मांग को लेकर अटेवा का नगरा में संवाद

उत्तर प्रदेश, बलिया
पुरानी पेंशन बहाली और TET से मुक्ति की मांग को लेकर अटेवा का नगरा में संवाद  संजीव सिंह बलिया/अटेवा।ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर, नगरा में शनिवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच, नगरा के तत्वावधान में पेंशन संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली और TET अनिवार्यता से मुक्ति की मांग को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की।मुख्य अतिथि व प्रदेश उपाध्यक्ष (शेरे पूर्वांचल) सत्येंद्र राय ने कहा कि अटेवा का गठन देशभर में पुरानी पेंशन की पुनः बहाली के उद्देश्य से हुआ था और आज यह आंदोलन राष्ट्रीय मंच NMOPS के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में जनआंदोलन का स्वरूप ले चुका है। उन्होंने बताया कि संगठन की निरंतर पहल से कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली संभव हुई है। आगामी 25 नवंबर को दिल्ली में अटेवा/NMOPS के तत्वावधान में प्रस्तावित पेंशन महारैली में बलिया के शिक्...