राँची (झारखंड)।निःशुल्क चिकित्सा शिविर व दवा वितरण कार्यक्रम 11 मई को
निःशुल्क चिकित्सा शिविर व दवा वितरण कार्यक्रम 11 मई को
विनीत कुमार,राँची (झारखंड)। ग्रामीण क्षेत्र सिमलिया नया टोली (प्लास्टिक फैक्ट्री गली, उमेश प्रसाद के आवास) में आगामी रविवार, 11 मई 2025 को निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा। शिविर में बाबा अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक डॉ. करूणा शाहदेव, डॉ. तापशी शाहदेव, डॉ. अंशुमन देव सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श व निःशुल्क दवा उपलब्ध कराएगी। इस विशेष शिविर में मानव चिकित्सा के साथ-साथ पशु चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई है। पशु चिकित्सकों द्वारा गाय, बैल, बकरी सहित अन्य पालतू पशुओं का भी टीकाकरण, उपचार व दवा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम का आयोजन आनंद मार्ग प्रचारक संघ "अमर्ट" राँची द्वारा किया गया है।...








