
पहलगाम आतंकी हमले पर कैलाश प्रसाद गुप्ता ने जताई गहरी संवेदना, कहा – आतंकवाद देश की एकता के लिए बड़ा खतरा
विनीत कुमार, रांची ( झारखंड) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति पूर्व सांसद प्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कैलाश प्रसाद गुप्ता ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे आतंकी हमले देश की अखंडता और शांति के लिए गहरा खतरा हैं। कैलाश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और इसका उद्देश्य केवल भय का माहौल पैदा कर देश को अस्थिर करना है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा उपाय अपनाए जाएं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “इस दुख की घड़ी में हम पीड़ितों के परिजनों के साथ खड़े हैं। पूरा देश उनके साथ है। सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और हर संभव सहायता प्रदान की जाए।” इस मौके पर गुप्ता ने आम जनता से भी सतर्क रहने और देश विरोधी तत्वों की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए हर नागरिक को जागरूक रहना होगा।

