
सीसीएल के केडीएच परियोजना में कार्यरत अरुण कुमार का निधन, कुशवाहा समाज में शोक की लहर
विनीत कुमार, रांची (झारखंड) ।सीसीएल की केडीएच परियोजना में सेवारत अरुण कुमार का सोमवार की शाम निधन हो गया। वे 54 वर्ष के थे। लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे अरुण कुमार ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।अपने पीछे वे पत्नी, दो पुत्रों तथा एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। परिवार और समाज के लिए उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। अरुण कुमार कोयलांचल कुशवाहा जागरण मंच में संगठन सचिव के पद पर कार्यरत थे। उनके निधन से मंच के समस्त सदस्यों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने एक कर्मठ और समर्पित सपूत को खो दिया है। मंच के वरिष्ठजनों ने कहा कि अरुण कुमार समाज के उत्थान के लिए सदैव अग्रणी रहे। उनके विचार और कार्य सदैव हमें मार्गदर्शन देते रहेंगे। उनकी कमी को कभी भरा नहीं जा सकेगा। अंतिम संस्कार कल मंगलवार को दामोदर नदी घाट पर किया जाएगा।

