
मछली पकड़ने का विरोध शिव मंदिर के साधु को पड़ा भारी दबंगो ने साधु को जमकर पीटा, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार।
बदायूं / जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर महान संत आसीन है उन्हीं के राज्य में साधु संन्यासियों को दबंगो द्वारा बुरी तरह पीटा जा रहा है जिसकी एक तस्वीर उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं से सामने आई जिसमें शिव मंदिर में रहने वाले एक महात्मा को दर्जनों दबंगो ने बुरी तरह पीटा महात्मा का कुसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने दबंगो को गंगा घाट पर मछली पकड़ने से मना कर दिया था इसी को लेकर दबंगो ने एक राय होकर महात्मा को बुरी तरह डंडों से पीटा और खींचते हुए सड़क पर लाकर फेक दिया हालांकि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके एक दबंग को गिरफ्तार कर लिया और बाकी की तलाश कर रही है ।
घटना 22 अप्रैल की रात की है। महात्मा देवदास बाबा जब गंगा की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग मछली पकड़ रहे थे। साधु के विरोध करने पर गांव के भमर पाल, चंद्रपाल, भोला और कुछ अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने साधु को हाथ-पैर से पकड़कर जमीन पर घसीटा। इस दौरान साधु को गंभीर चोटें आईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में बड़ी संख्या में लोग साधु को घसीटते हुए गांव की तरफ ले जाते दिख रहे हैं।
वही इस मामले में थाना उसहैत प्रभारी विक्रम सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि महात्मा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई बाकी अभियुक्तों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

