Tuesday, December 16

राँची के कोचबोंग गाँव में हुआ 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन, जरुरतमंदों को वितरित की गई सामग्री और दवाइयाँ

राँची के कोचबोंग गाँव में हुआ 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन, जरुरतमंदों को वितरित की गई सामग्री और दवाइयाँ

विनीत कुमार राँची (झारखंड)।राँची भुक्ति अंतर्गत नामकूम प्रखंड के कोचबोंग गाँव में दिनांक 19-20 अप्रैल को 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन के साथ ही समाज सेवा की दिशा में भी कई सराहनीय कार्य किए गए।

यह रहा आपके दिए गए विवरण पर आधारित एक समाचार लेख कार्यक्रम के अंतर्गत जरुरतमंद छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर आदि शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया, जिससे लगभग 50 लाभार्थी लाभान्वित हुए। साथ ही, चिकित्सा सुविधा के अंतर्गत एक निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प में आचार्या डॉ. करूणा शाहदेव और धनंजय कुमार ने 50 से अधिक मरीजों की जाँच कर निःशुल्क दवा एवं उपचार की व्यवस्था की। दोनों चिकित्सकों ने सेवा भाव को प्राथमिकता देते हुए समाज हित में अपने योगदान के लिए लोगों का धन्यवाद प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त एक ब्लॉक स्तरीय सेमिनार का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षक श्री राम सेवक जी ने जल संरक्षण, आभिप्रकाश एवं प्रतिकीकरण तथा क्षेय एवं प्रेय जैसे विषयों पर विशेष जानकारी दी।

इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी राँची भुक्ति के प्रधान विजय कुमार द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *