Monday, December 15

झारखंड।मैट्रिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने पर छात्र ने की आत्महत्या

मैट्रिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने पर छात्र ने की आत्महत्या

विनीत कुमार

रांची ( झारखंड)। एकेडमिक काउंसिल की दसवीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर दसवीं के छात्र पवन नायक (16 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली। वह रांची जिला अंतर्गत खलारी प्रखंड के राय बस्ती का रहने वाला था तथा राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, राय का दसवीं कक्षा का छात्र था। इस वर्ष उसे दसवीं की बोर्ड परीक्षा देनी थी। मंगलवार को उसने सल्फास की गोली खा ली। उसे सीसीएल के डकरा स्थित केंद्रीय अस्पताल लाया गया। हालत बिगड़ती देख उसे रेफर कर दिया गया। सुबह 10.30 बजे मांडर मिशन, अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सक उसे नहीं बचा सके। रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी मृत्यु हो गई। मांडर थाना पुलिस को दिए बयान में मृतक छात्र के मामा सुदामा नायक ने पवन के हवाले से जो बात बताई वह स्कूल प्रबंधन का छात्रों के प्रति संवेदनहीनता दर्शाता है। सुदामा ने बताया कि पवन ने उन्हें बताया कि स्कूल से बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा था। इससे वह परेशान था। आरोप लगाया कि राय स्कूल के मास्टर द्वारा प्रताड़ित करने व एडमिट कार्ड नहीं देने और परीक्षा से बाहर होने के कारण पवन ने जहर खा लिया। पवन के पिता भरत नायक दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, खलारी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने कहा है कि परिवारवालों की ओर से अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। स्वजन लिखित शिकायत देंगे, तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

उपस्थिति कम होने के कारण फार्म नहीं भरने दिया गया : प्रधानाचार्य 

राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय राय के प्रधानाचार्य निसार अहमद ने बताया कि विभाग से निर्देश था कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति हो तो परीक्षा का फार्म नहीं भरने दें। इसी निर्देश का पालन करते हुए 8-10 विद्यार्थियों को फार्म नहीं भरने दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *