Tuesday, December 16

झारखंड के सपूत संदीप नायक को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किए जाने पर विधायक रौशन लाल चौधरी ने किया भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

झारखंड के सपूत संदीप नायक को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किए जाने पर विधायक रौशन लाल चौधरी ने किया भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

विनीत कुमार, रांची (झारखंड)

कलाकारी के क्षेत्र में झारखंड की माटी की खुशबू बिखेरने वाले हेंदेगीर गांव के लाल संदीप नायक को जब राष्ट्रपति भवन में आयोजित कला महोत्सव में आमंत्रण मिला, तो यह केवल एक कलाकार की जीत नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बन गया। संदीप की पेंटिंग और फोटोग्राफी ने जहाँ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार को मंत्रमुग्ध किया, वहीं सचिव राजेश अग्रवाल ने भी उनके रचनात्मक सफर की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अद्भुत उपलब्धि से प्रेरित होकर बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक रौशन लाल चौधरी स्वयं उनके निवास पहुंचे और मोमेंटो एवं प्रशंसा पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस गरिमामयी समारोह में संदीप के माता-पिता श्याम दास नायक और शांति देवी सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संदीप ने कला और संस्कृति के क्षेत्र में पूरे झारखंड का नाम रौशन किया है,– विधायक रौशन लाल चौधरी ने भावविभोर होकर कहा। गौरतलब है कि संदीप को इससे पूर्व यूनेस्को द्वारा आयोजित वर्ल्ड फोटोग्राफी चैलेंज में शीर्ष 50 कलाकारों में स्थान प्राप्त हुआ था। साथ ही टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त ऑल ओवर इंडिया सबाल अवार्ड भी उनकी रचनात्मक पहचान का प्रमाण है। इस उपलब्धि के पीछे संदीप के परिवार का भी गहरा योगदान रहा। उनके भाई प्रवीण नायक, जो एक कुशल कार्टूनिस्ट एवं एनिमेटर हैं, तथा छोटे भाई अरविंद नायक ने हर मोड़ पर उनका साथ निभाया।संदीप की कला यात्रा में उपेंद्र महारथी स्कूल ऑफ पेंटिंग के निर्देशक श्री उज्ज्वल घोष एवं भावना घोष का मार्गदर्शन भी विशेष उल्लेखनीय है। टंडवा हाई स्कूल से आरंभ हुई यह रचनात्मक यात्रा आज राष्ट्रीय पटल पर चमक रही है, जिससे सम्पूर्ण झारखंड गौरवान्वित हुआ है।

यह समारोह न केवल एक कलाकार का सम्मान था, बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और नवोदित प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की पुष्टि भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *