आनंद मार्ग हाई स्कूल में 26 अप्रैल को वार्षिकोत्सव, कई विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल।
विनीत कुमार रांची (झारखंड)
आनंद मार्ग हाई स्कूल, आनंदशिला, चामा द्वारा 26 अप्रैल (शनिवार) को विद्यालय प्रांगण में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 5:30 बजे होगा। आयोजन में शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक चेतना से जुड़े कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।
विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, समारोह में वाईबीएन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन राम जी यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में स्वामी देवेंद्र प्रकाश, जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर आ.चि. भवमित्रानंद अवधूत, केंद्रीय आईएसएमयूबी सचिव, एएमपीएस संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में आचार्य उत्तगनानंद अवधूत (केंद्रीय कार्यालय सचिव, एएमपीएस), संजय गुप्ता (सामाजिक कार्यकर्ता), विश्वनाथ भगत (मुखिया, चामा पंचायत), इंजीनियर अमर कुमार (आईआईटी कानपुर), आचार्य कृतबोधनानंद अवधूत (केंद्रीय एएमयूआरटी सचिव, एएमपीएस), बिनीत कुमार (प्रेस रिपोर्टर), रणजीत कुमार दास (मार्केटिंग मैनेजर, काशीबाई गणपत नर्सिंग कॉलेज, ठाकुरगांव, ) एवं गायत्री प्रसाद साडंगी (सामाजिक कार्यकर्ता) बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। विद्यालय के प्राचार्य ने क्षेत्रवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होकर बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करें।कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, समूह गीत, नृत्य और सामाजिक संदेशों से युक्त नाट्य प्रस्तुतियाँ शामिल रहेंगी।

