Tuesday, December 16

भदोही दौरे पर आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

भदोही दौरे पर आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

 करेंगे स्वतंत्रता सेनानी पारस मौर्य की प्रतिमा का अनावरण

शरद बिंद

जंगीगंज। भदोही।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 27 अप्रैल, रविवार को भदोही के दौरे पर रहेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान डिप्टी सीएम कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह जानकारी भाजपा नेता कुंवर प्रमोद चंद मौर्य ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।

 उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम सबसे पहले उनके आवास पर आएंगे, जहां वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व एमएलसी स्वर्गीय पारस मौर्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर वह परिवारजनों से भी मुलाकात करेंगे।इसके बाद वह जीटी रोड स्थित किशुन देवपुर उत्तरी लेन पहुंचेंगे, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बने स्मारक पर स्थापित प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे। किशुन देवपुर में एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया गया है, जिसमें केशव प्रसाद मौर्य जनता को संबोधित करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राजकीय कार्यक्रमों में भाग लेकर लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी उनके कार्यक्रम का हिस्सा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *