खुटार क्षेत्र में पीलीभीत से इलाहाबाद जा रहे दरोगा की कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी दरोगा सहित 2 घायल
खुटार क्षेत्र में पीलीभीत से इलाहाबाद जा रहे दरोगा की कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी दरोगा सहित 2 घायल
शाहजहांपुर / बीती रात जनपद पीलीभीत में तैनात एक सब इंस्पेक्टर कार द्वारा सरकारी कार्य से इलाहाबाद जा रहे थे तभी थाना खुटार क्षेत्र में कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई जिसमे एयर बैग खुल जाने से सब इंस्पेक्टर और कार चालक सिर्फ चोटें आई उनकी जान बच गई ।
थाना खुटार क्षेत्र के पूरनपुर रोड पर आशीर्वाद पैलेस के सामने शुक्रवार रात कार में सवार जनपद पीलीभीत कोतवाली में तैनात दरोगा प्रकाश चंद शर्मा और उनके साथी रोहित कुमार दोनों जनपद एटा कोतवाली स्टेशन रोड के पास रहते है। की कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई गाड़ी पलटते ही गाड़ी के एयर बैग खुल गए जिसके कारण दोनों की जान बच दोनो लोग गाड़ी में फंस गए जिन्हें आस पास के लोगों ने निकाल कर इसकी सूचना खुटार थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची औ...









