
शाहजहांपुर के 392 ग्रामों के 61 हजार 678 लोगों मिला स्वामित्व योजना का लाभ जमीनों के बने स्वामी : खन्ना
प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद स्वामित्व योजना के तहत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया घरौनी वितरण
मुजीब खान
शाहजहांपुर / केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत आज पूरे देश में घरौनी वितरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन और लाभार्थियों से वार्ता के दौरान पूरे देश में घरौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुए इसी क्रम में आज शाहजहांपुर में भी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में जिला प्रशासन द्वारा अटल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद वित्त मंत्री द्वारा जनपद शाहजहांपुर के लोगो को घरौनी वितरण की गई इस दौरान वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को जन हितकारी बताते हुए इसे देश की जनता को जमीन का स्वामी बनाए जाने वाली बेहतर योजना बताया इस दौरान वित्त मंत्री ने लोगो स्वच्छता को शपथ के साथ धूम्रपान न किए जाने की शपथ भी ग्रहण कराई कार्यक्रम के बाद वित्त मंत्री सभागार प्रांगड़ में रुद्राक्ष का वृक्ष भी रोपण किया ।
अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने कहा कि पूरे देश के साथ वर्ष 2023 से अब तक जनपद शाहजहांपुर के 392 ग्रामों में 61 हजार 678 घरौनी वितरण की गई जिसमें कलान तहसील की 27 ग्रामों में 9561 सदर तहसील में 98 ग्रामों में 15357 तिलहर के 87 ग्रामों 13902 जलालाबाद के 37 ग्रामों में 7907 व पुवायां तहसील में 98 ग्रामों में 14951 लोगो को घरौनी वितरण किया गया है । वित्त मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में प्रधानमंत्री जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के उन लोगों को जो जमीनों पर रह तो रहे है लेकिन उनके पास कोई कागज या उस जमीन पर स्वामित्व सम्बन्धी कोई दस्तावेज नहीं थे उनको जमीन का स्वामी बनाने का कार्य करते हुए देश के करीब 1 करोड़ लोगों को घरौनी वितरण किया उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार देखने को मिलता था कि जमीनों को लेकर आय दिन झगड़े इत्यादि होते थे और यह सब जमीन पर स्वामित्व न होने के कारण होता था आज प्रधामंत्री जी इस बड़ी समस्या का समाधान करते हुए देश के लोगों को जमीन का स्वामी बनाने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि आज इसके अलावा लोगो धूम्रपान न करने की और स्वच्छता अपनाने की शपथ भी दिलाई है ।कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष के सी मिश्रा एम एल सी डाक्टर सुधीर गुप्ता डीपीएस राठौर जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल यादव जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक राजेश यस मुख्य विकास अधिकारी डाक्टर अपराजिता सिंह अपर जिला अधिकारी संजय पांडे नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र सिंह उप जिला अधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी व नेता गण मौजूद रहे ।

