Wednesday, December 17

शाहजहांपुर।सत्ता पक्ष के विधायक और नेता पर प्लाट कब्जा करने का आरोप लगाकर टंकी पर चढ़ा बकील दी कूदने की धमकी 

सत्ता पक्ष के विधायक और नेता पर प्लाट कब्जा करने का आरोप लगाकर टंकी पर चढ़ा बकील दी कूदने की धमकी 

बोला जब तक अवैध निर्माण नहीं हटाया जाएगा तब तक नहीं उतरेगा

मुजीब खान

शाहजहांपुर / कल शाम जनपद के कस्बा जलालाबाद में एक युवा वकील का हाई वोल्टेज ड्रामा उस समय देखने को मिला जब वह क्षेत्रीय भाजपा विधायक और सत्ता पक्ष के एक नेता पर अपने प्लाट पर अवैध कब्जा करके निर्माण कराए जाने का आरोप लगाकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और बार बार कूदने की धमकी देने लगा उसने बताया कि जब कही उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसे यह कदम उठाना पड़ा है प्रशानिक अधिकारियों के मान मनोबल पर उसने कहा किसी ने उसकी नहीं सुनी अब वह जब टंकी से उतरेगा जब प्लाट से अवैध कब्जा हटा दिया जाएगा । टंकी पर चढ़ा वकील मोबाइल फोन, लाउडस्पीकर और पानी साथ लेकर गया है।

टंकी पर चढ़े वकील शिवेंद्र कटियार द्वारा नीचे फेंके गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उनके पिता श्री निवास कटियार के नाम मोहल्ला शास्त्री नगर में एक बेशकीमती प्लॉट है। यह प्लॉट नगर पालिका में उनके नाम दर्ज है। इस प्लॉट पर सत्ता पक्ष से जुड़े नगर के पांच लोगों ने पहले भी कब्जा करने का प्रयास किया, जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है। बीते 27 दिसंबर को उसी प्लॉट पर विपक्षियों ने निर्माण शुरू करा दिया। इसकी सूचना पर सिपाही पहुंचे, लेकिन पुलिस के सामने आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। शिवेंद्र के अनुसार 28 दिसंबर को वह इस मामले को लेकर थाना दिवस में गए, लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। निर्माण कार्य जारी रहा। रविवार की रात उसी प्लॉट पर खड़ी की गई दीवारों पर लिंटर भी डाल दिया गया। अधिवक्ता के ओवरहेड टैंक पर चढ़ने की जानकारी पाकर प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। काफी देर बाद वहां पहुंचे तहसीलदार पैगाम हैदर व नायब तहसीलदार सत्येंद्र कटियार ने वकील से नीचे उतरने की अपील की। वकील के नहीं उतरने पर अधिकारी उनके घरवालों से मिले, लेकिन उन्होंने अवैध निर्माण गिराए जाने तक बातचीत करने से इन्कार कर दिया। अधिकारियों ने विवादित जगह का भी मुआयना किया। पानी की जिस टंकी पर अधिवक्ता चढ़ा, वह तहसील रोड कोतवाली और नगर पालिका दफ्तर के ठीक सामने है। तहसील परिसर भी 50 कदम की दूरी पर है। इसके बावजूद सामान समेत जलकल परिसर में प्रवेश करने के बाद अधिवक्ता टंकी पर चढ़ गया और किसी की भनक तक नही लगीं। इस परिसर में गेट भी लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *