
हाइवे निर्माण करने वाली कंपनी आरसीएल द्वारा किया जा रहा अवैध खनन डीएम ने पकड़ा सीज की कई मशीनें
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जहां एक ओर योगी सरकार अवैध खनन के सख्त खिलाफ है और अवैध खनन करने वालो पर सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने के आदेश जारी कर रही वही दूसरी ओर सरकारी कार्यों को करने वाली कंपनियां हाइवे निर्माण इत्यादि के लिए धड़ल्ले से अवैध खनन कर रही जिसकी पोल कल शाम उस समय खुली जब शिकायत पर शाहजहांपुर जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर जाकर अवैध खनन पकड़ा और निर्माणदाई संस्था आरसीएल की कई मशीनें सीज की इस विषय में जब जनपद के खनन अधिकारी से पूछताछ की तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की इस पर कंपनी पर कार्यवाही के आदेश के साथ खनन अधिकारी का भी जवाब तलब किया है ।इसी के साथ हल्के के लेखपाल को निलंबित भी किया है।
आपको बताते चले कि अभी कुछ ही दिन पहले यूपी के वित्त मंत्री ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जिले में हो रहे अवैध खनन को रोकने के निर्देश दिए थे । जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह कल शाम सदर तहसील में सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव मुर्छा में हो रहे खनन पॉइंट पर पहुंचे। यहां मौके पर उन्होंने पाया कि मानक से ज्यादा गहराई तक मिट्टी खोदी जा रही थी। जिसके बाद मौके पर ही अवैध खनन कर रहे 5 डंपर और 1 पोकलेन मशीन को सीज करने के आदेश दिए। सिर्फ इतना ही नहीं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने काम में लापरवाही बरतने वाले जिला खनन अधिकारी से उनका स्पष्टीकरण भी मांगा है। और साथ ही हल्का के लेखपाल को निलंबित करने के निर्देश दिए। आपको बतादें कि जो काम जिला खनन अधिकारी को करना चाहिए था वो खुद जाकर जिलाधिकारी ने किया। इससे साफ जाहिर होता है कि खनन अधिकारी अपने काम के प्रति घोर लापरवाही बरत रहे हैं,इसी कारण जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी से उनका स्पष्टीकरण मांगा है। इससे पहले भी ये खनन अधिकारी खूब चर्चा में रह चुके हैं। कोतवाली सिंधौली के इंस्पेक्टर ने बताया कि मुर्छा गांव में आर सी एल कंपनी के द्वारा मिट्टी का खनन मानक से ज्यादा किया जा रहा था।इसी लिए जिलाधिकारी ने मौके पर अवैध खनन कर रहे आर सी एल कंपनी के पांच डंपर और एक पोकलेन मशीन को सीज करवा दिया है।अब आगे की कार्यवाही एसडीएम या नायब तहसीलदार के यहां से की जाएगी।

