Friday, December 19

बदायूं /दादी पोती हत्या कांड का हुआ खुलासा पुत्र अजय ने ही की थी अपनी मां और भतीजी की हत्या।

दादी पोती हत्या कांड का हुआ खुलासा पुत्र अजय ने ही की थी अपनी मां और भतीजी की हत्या।

बदायूं / विगत 11 जनवरी को घर में सोते समय एक बुजुर्ग महिला और उसकी पौत्री की सर कुचलकर हत्या कर दी गई थी जिसमें मृतका के पति द्वारा नामजद तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमें नामजद लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जब पूछताछ की तो नामजद किए गए लोगों का हत्या से कोई संबंध नहीं निकला और पुलिस और सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत करके मामले का खुलासा करते हुए मृतका के पुत्र को गिरफ्तार किया जिसने हत्या किया जान स्वीकार किया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 11 जनवरी को जनपद के थाना अलापुर क्षेत्र के हयात नगर गांव में खेतिहार इलाके में बने घर में सो रही दादी और पोती की रात में सिर पर मोगरी से बार करके हत्या की कर दी गई। शनिवार सुबह परिवार के लोग जब दादी और पोती को चाय देने पहुंचे तो वह मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ी हुई थी। जिसके संबंध में मृतका के पति रामनाथ द्वारा दो लोगों के विरुद्ध तहरीर दी गई थी ।जिस पर पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार करते हुए जब पूछताछ की तो मामला बदलता हुआ दिखा और सारे साक्ष्य किसी करीबी की ओर इशारा करते हुए दिखे जिस पर थाना प्रभारी अलापुर और सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत करके मामले का खुलासा करते हुए मृतका के पुत्र अजय को गिरफ्तार किया जिसने हत्या करना स्वीकार किया है उसे जेल भेजा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *