Friday, December 19

बदायूं पुलिस लाइन में दो महिला सिपाहियों में जमकर हुई मारपीट एसएसपी ने दोनो को किया सस्पेंड।

बदायूं पुलिस लाइन में दो महिला सिपाहियों में जमकर हुई मारपीट एसएसपी ने दोनो को किया सस्पेंड।

बदायूं / प्रदेश सरकार ने जिन महिला सिपाहियों पर नारी सुरक्षा का जिम्मा दे रखा जब महिला सिपाही आपस लड़ जाए तो दूसरी महिलाओं को सुरक्षा कैसे प्रदान कर सकती है इसकी एक ताजा सह शर्मनाक तस्वीर जनपद बदायूं के पुलिस लाइन से सामने आई जहां गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल में शामिल होकर दो महिला सिपाही वापस जब पुलिस लाइन में आई तो किसी बात को लेकर दोनों में विवाद खड़ा हो गया और यह विवाद इतना बड़ा की दोनो में जमकर जूतम पैजार दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़कर एक दूसरे को खूब पीटा आर आई के हस्तक्षेप के बाद दोनो को अलग किया बाद में दोनों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया आर आई की रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाले इस घटना क्रम पर सख्त रुख अपनाते हुए दोनों महिला सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया।

आपको बताते चले को गणतंत्र दिवस की परेड की तैयारियों में शामिल होकर वापस लौटी महिला सिपाही लक्ष्मी जादौन और पूजा यादव के बीच मंगलवार को पुलिस लाइन में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरआई (रिजर्व इंस्पेक्टर) से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट के आधार पर दोनों महिला सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग की अनुशासनहीनता को रोकने और विभाग की गरिमा को बनाए रखने के लिए की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *