
युवक ने चूहे मार दवा घोलकर पीते हुए बनाया वीडियो दर्दनाक गाना लगाकर किया अपलोड पुलिस ने बचाया
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद के थाना सिंधौली क्षेत्र में एक युवक ने चूहे मार दवा को घोलकर पीते हुए पूरा वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर दर्दनाक गाने के साथ अपलोड किया जिस पर अलर्ट होकर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते समय से पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी जान बचाने में सफलता प्राप्त की बाद पुलिस ने युवक को आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ा ।
इस सम्बन्ध पुलिस अधिक्षक कार्यालय से जारी किए प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट फोटो वीडियो पर मेटा कम्पनी से अलर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सोशल मीडिया सैल, शाहजहांपुर द्वारा एक आत्महत्या के सम्बन्ध में वीडियो मोबाइल नंबर व लोकेशन उपलब्ध करायी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही करते हुए महेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक सिंधौली द्वारा रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह को मय हमराही कॉस्टेबल कृष्ण कुमार व कॉस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार को मौके पर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया। जिसके क्रम में उनके द्वारा अविलम्ब पहुँचकर इन्ट्राग्राम पर आत्महत्या के सम्बन्ध में पोस्ट करने वाले व्यक्ति के घर पहुँचकर अविलम्व सीएचसी सिंधौली ले जाया गया तथा उसकी काउंसलिंग चिकित्सक व अप निरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा की गयी काउंसलिंग के दौरान पीडित ने दोस्तो के चक्कर में आकर मजाक-मजाक में चूहे मार दवा पानी में मिलाकर पीना व स्टेटस पर लगाने के लिए वीडियो बनाना बताया गया। उक्त व्यक्ति बिल्कुल स्वस्थ है। उक्त व्यक्ति को उसके परिजनों को सुपुर्द करते हुए मुनासिब हिदायत दी गयी। पीडित द्वारा दोबारा ऐसी हरकत न करने के सम्बन्ध में लिखित व मौखिक बयान दिया गया परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आभार जताया गया।

