
बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया के तत्वावधान में सावित्री बाई फुले के जन्मदिवस किया गया छात्राओं को सम्मानित
शाहजहाँपुर / बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया के तत्वावधान में नारी शिक्षा की अग्रदूत सावित्री बाई फुले के जन्मदिवस एवं भीमा कोरेगाँव शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन पुवायां रोड स्थित बुद्ध विहार के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर प्रकाशित नए वर्ष के कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।
महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि व बुद्ध वंदना के पश्चात् बालामऊ के विहाराधीश भंते करुणानन्द ने उपस्थित अनुयाईयों को देशना प्रदान की। इसके उपरांत सोसाइटी के पश्चिमी उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष रामसेवक गौतम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसआई उत्तर भारत के ट्रस्टी डा.एसडी भास्कर ने कहा कि सावित्री बाई फुले ने इस देश में महिलाओं के लिए एक जनवरी 1848 में पुणे में प्रथम विद्यालय की स्थापना की, जिसके लिए उन्हें तमाम सामाजिक विसंगतियों से संघर्ष करना पड़ा। इसलिए उन्हें देश की प्रथम शिक्षिका का दर्ज़ा दिया गया है। इसीप्रकार, भीमा कोरे गाँव के सिद्धनाक महार के शौर्य की गाथा हमें अपने पूर्वजों पर गर्व करने की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम को डा. प्रवीण कुमार कपिल, सियाराम दिनकर, मलिखान सिंह दिनकर, भगवंतराम, जगदीश प्रसाद, विनोद कुमार छावला, योगेश कुमार, महेश चन्द्र गौतम ग्राम प्रधान शाहवाजनगर रतिराम वर्मा, विनोद कुमार बौद्ध, आरसी राना, धर्मपाल सिंह मण्डल, ब्रह्मानंद बौद्ध, चिरौँजी लाल बौद्ध, राजीव कुमार बौद्ध, डीडी इन्द्रमणि, तोताराम बौद्धाचार्य सत्यपाल वर्मा, सुरेश पाल सिंह एडवोकेट , जितेंद्र कुमार धुसिया,महेंद्र सिंह राही सहित झाँसी, हरदोई, बदायूँ, मुरादाबाद, बरेली, आगरा व लखनऊ से आए सोसायटी के मण्डलीय पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बुद्ध अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ-साथ सोसायटी की शेष कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसके अतिरिक्त प्रकाशित नए वर्ष के कैलंडर का विमोचन किया गया तथा कैलंडर के उत्कृष्ट संपादन के लिए कवि ज्ञानेन्द्र मोहन ‘ज्ञान’ को समृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में ग्यारीलाल, संतोष कुमार प्रभाकर , दिनेश चन्द्र गौतम, डा अमरजीत बौद्ध, हरीश जी, विमलेश कुमार , कमल किशोर गौतम, सर्वेश भारती, धर्मवीर भारती आदि का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन वेदपाल सुमन, विनोद कुमार छावला एवं योगेश कुमार ने किया तथा आभार ज्ञापन सभा अध्यक्ष रामसेवक गौतम ने किया। अंत में पूज्य भिक्षु संघ द्वारा सव्वे सत्ता के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

