Wednesday, December 17

बलिया।प्रतिमा की उपलब्धियो में एक और कड़ी:ऑन लाइन डांसिंग कम्पटीशन के जज के लिए हुआ चयन

प्रतिमा की उपलब्धियो में एक और कड़ी:ऑन लाइन डांसिंग कम्पटीशन के जज के लिए हुआ चयन

  बलिया।परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के हितार्थ और प्रदेश की परिषदीय शिक्षा व्यवस्था को पूरे विश्व में उत्कृष्ट तरीके से प्रस्तुत करने व एक सूत्र में पिरोने हेतु तथा बच्चों के अराउंड डेवलपमेंट हेतु प्रयत्नशील निपुण भारत सोशल अवेयरनेस ग्रुप जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश अपने 8000 विद्यालयों में 26 जनवरी 2025 को ऑनलाइन डांसिंग कंपटीशन करा रहा है जिसमें बलिया जिले की पीएम श्री विद्यालय अमृत पाली की उत्कृष्ट अध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय जजमेंट पैनल के के लिए जज के तौर पर चयन किया गया है प्रतिमा उपाध्याय के इस उपलब्धि पर जिले भर से बधाई मिल रही है।इस प्रतियोगिता मे दस से भी अधिक देश के बच्चे प्रतिभाग कर रहे है ।प्रतिमा उपाध्याय के अतिरिक्त.इंदुबहोत (कम्ब्रिज यूनिवर्सिटी) लंदन,तेजेन्द्र शर्मा युके लंदन ,योगाचार्य धनंजय जी वर्जिनिया अमेरिका,नीति सक्सेना मिसेज़ इंडिया 2012 चंडीगढ़ जज की भूमिका मे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *