
शाहजहांपुर।हाइवे निर्माण कंपनी के एम डी ने महिला कर्मी को रात बिताने का भेजा ऑफर भेजी पोर्न वीडियो मुकदमा दर्ज।
शाहजहांपुर / जनपद में हाइवे निर्माण करने वाली बाहरी कंपनी राज कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी के एम डी ने कार्यरत महिला कर्मी को साथ में रात बिताने का ऑफर देकर उसे होटल में बुलाया महिला के न जाने पर रात भर उक्त एमडी ने उसे पोर्न वीडियो भेजी जिस पर महिला कर्मी ने एमडी के खिलाफ जनपद के कांट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है।
जनपद शाहजहांपुर में इस समय बन रहे हाइवे का कार्य राज कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया जा रहा है इसी कंपनी में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने कंपनी के एम डी पर आरोप लगाते हुए थाना कांट में मुकदमा दर्ज करवाया है जिसमें महिला ने एमडी मनोज यादव और उसके बेटे पर आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि इस घटना की शुरुआत 05 दिसंबर से शुरू हुई जब एमडी ने उसे बरेली मोड़ स्थित एक होटल में बुलाना चाहा था। पीड़िता का आरोप है कि प्राइवेट आफिस में छेड़खानी की घटना के बाद से एमडी आये दिन उसे कॉल कर अश्लील बातें,मेसेज व वीडियो भेजता रहा।
पीड़िता जब साइड पर जाती एमडी वहां भी पहुचकर उससे अपने साथ सोने के लिए मजबूर करता रहा,इसके लिए एमडी ने पीड़िता को पैसे देने का भी लालच दिया। तंग आकर जब पीड़िता ने एमडी मनोज यादव के बेटे से उसके पिता की शिकायत की तो उसने पीड़िता से रिजाइन देकर चुप चाप चले जाने को कहा,ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। चूंकि युवती गैर जनपद की है इसलिए ख़तरे की आशंका के चलते उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वही एम डी मनोज यादव ने अपनी सफाई में बताया कि महिला के साथ एक अन्य व्यक्ति भी कार्य करता था जिसने कंपनी का करीब 10 रुपए का गबन किया था कंपनी द्वारा उस पर कार्यवाही करते हुए उसे कंपनी से निकाल दिया जिसका बदला लेने के उद्देश्य से उक्त महिला कर्मी उसे दोषी मानकर उस पर अनर्गल आरोप लगा रही है ।

