
बरेली।रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस ने बीडीए को सौंपी रिपोर्ट नए साल पर बरेली को मिलेगी मैट्रो की सौगात
बरेली / महानगर में मैट्रो दौड़ने का नगर वासियों का सपना साकार होने में अब कोई अड़चन नहीं है रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस ने अपनी रिपोर्ट बरेली विकास प्राधिकरण को सौंप कर निर्माण शुरू करने को हरि झंडी दे दी है इस लिए अब अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल पर नगर वासियों को मैट्रो की सौगात मिल जाएगी मैट्रो कारीडोर 22 किलोमीटर का होगा जिसमें प्रथम चरण में 11 किलोमीटर का कार्य शुरू किया जाएगा जिस पर मैट्रो संचालन करने के बाद शेष 11 किलोमीटर पर कार्य शुरू करके संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
आपको बता दे कि 6000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से 22 किलोमीटर का मेट्रो कॉरिडोर बनकर तैयार होगा। बीडीए उपाध्यक्ष मनीकंडन ए ने बताया कि, बरेली के लोगो को जल्द ही मेट्रो की सुविधा मिलेगी. बरेली की जनता को जाम से निजात दिलाने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा इसका सर्वे भी पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस (राइट्स) ने अपनी रिपोर्ट बरेली विकास प्रकरण को सौंप दी है। राइट्स ने अध्ययन रिपोर्ट में मेट्रो के संचालन पर भी सहमति जताई है। प्रमुख चौराहों पर मेट्रो स्टेशन बनेंगे इसकी जानकारी दी गई है। राइट्स ने अपनी रिपोर्ट में तकनीकी, आर्थिक परिवहन, सामाजिक व अन्य पहलुओं को रखने के बाद लाइट मेट्रो और मेट्रो परियोजना वाले रूट के मिट्टी के परीक्षण भी लिए हैं। सर्वे रिपोर्ट में 2031 की जनसंख्या के आधार पर 22 किलोमीटर कॉरिडोर बनाने की सहमति दी है। इस परियोजना में रेलवे जंक्शन, चौकी चौराहा, सैटलाइट बस स्टैंड, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, फन सिटी, बैरियर टू तिराहा, दूसरे रूट में चौकी चौराहा, पटेल चौक, कुतुबखाना चौराहा, कोहाड़ापीर, आदिनाथ तिराहा होते हुए बैरियर टू तिराहा तक मेट्रो चलाई जाएगी इस परियोजना में करीब 6000 करोड रुपए की अनुमानित लागत तय की गई है।

