Wednesday, December 17

आजमगढ़।मां दुर्गा बालिका कालेज इंटर कालेज में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

आजमगढ़।मां दुर्गा बालिका कालेज इंटर कालेज में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

विशाल कुमार आजमगढ़ / बूढ़नपुर।जनपद के मां दुर्गा बालिका इंटर कॉलेज अतरैठ में वार्षिकोत्सव मनाने के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण से लेकर जल संरक्षण स्वच्छता सहित अनेक झांकियां निकाल कर जागरूक किया गया । 

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत एकांकी सहित अनेक लोकगीत भी प्रस्तुत किए गए रंगारंग प्रस्तुति के बीच मेधावी बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव द्वारा कार्यक्रम की विधवा शुरुआत की उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों की प्रस्तुति मनमोहन रही छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रमुख महेंद्र यादव ने नाटक, कव्वाली, गीत, नृत्य आदि का बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुतीकरण देख छात्रों का उत्साहवर्धन किया कहा की बालिका शिक्षा के लिए इस क्षेत्र में बड़ी ही अनूठी पहल की गई जहां पर छात्रों को कम फीस में बेहतर शिक्षा दी जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं विद्यालय के प्रबंधक आदित्य ने कहा के शिक्षा संस्कार की ऐसी कार्यशाला है जो एक व्यक्तित्व की रचना करती है शिक्षा के बदौलत व्यक्ति की पहचान होती है विद्यालय की व्यवस्थापक प्रदीप सोनी ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह निश्चय ही छात्रों ने अपने प्रयास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी उनका प्रस्तुतीकरण बहुत ही सराहनीय रही है यह छात्र भविष्य में उच्च शिखर को प्राप्त करेंगे विद्यालय की प्रधानाचार्य ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप सोनी बलवंत यादव रणजीत राजभर राम केवल वर्मा अनिल गुप्ता देवेंद्र सिंह प्रदीप सुधीर सिंह नितिन सिंह सुनील सिंह डिंपल देवेन्द्र सिंह सन्तोष मिश्र दुष्यंत पाण्डेय आरती पूजा डॉली सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *