शाहजहांपुर।नहीं थम रहा शवों के मिलने का सिलसिला खन्नौत नदी में मिला एक और शव 15 दिन में मिल चुके 5 शव
नहीं थम रहा शवों के मिलने का सिलसिला खन्नौत नदी में मिला एक और शव 15 दिन में मिल चुके 5 शव
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद के थाना तिलहर क्षेत्रके गोपालपुर नवदिया क्षेत्र में अज्ञात युवक के अधजले शव मिलने की गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पाई थी कि आज थाना सदर क्षेत्र में खन्नौत नदी में सुबह उतराता हुआ एक युवक का शव और बरामद हो गया जिसकी काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने पहचान कर ली है यदि माने तो बीते 15 दिनों में अलग अलग स्थानों पर जनपद में 5 अज्ञात शव मिल चुके है जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है ।
आज सुबह जब कुछ डेयरी संचालक अपनी भैंसे लेकर नदी पर गए तो उन्होंने नदी में उतराते हुए एक शव को देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला जो एक युवक का था पुलिस द्वारा उसकी शिनाख्त के लिए लोगो को बुलाया पुलिस के इस प्रयास से मृतक की शिनाख्त सुबोध यादव के रूप में हुई जो कि एलआईसी बीमा ...









