Sunday, December 21

शाहजहाँपुर

शाहजहांपुर।नहीं थम रहा शवों के मिलने का सिलसिला खन्नौत नदी में मिला एक और शव 15 दिन में मिल चुके 5 शव

शाहजहांपुर।नहीं थम रहा शवों के मिलने का सिलसिला खन्नौत नदी में मिला एक और शव 15 दिन में मिल चुके 5 शव

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
नहीं थम रहा शवों के मिलने का सिलसिला खन्नौत नदी में मिला एक और शव 15 दिन में मिल चुके 5 शव मुजीब खान शाहजहांपुर / जनपद के थाना तिलहर क्षेत्रके गोपालपुर नवदिया क्षेत्र में अज्ञात युवक के अधजले शव मिलने की गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पाई थी कि आज थाना सदर क्षेत्र में खन्नौत नदी में सुबह उतराता हुआ एक युवक का शव और बरामद हो गया जिसकी काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने पहचान कर ली है यदि माने तो बीते 15 दिनों में अलग अलग स्थानों पर जनपद में 5 अज्ञात शव मिल चुके है जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है । आज सुबह जब कुछ डेयरी संचालक अपनी भैंसे लेकर नदी पर गए तो उन्होंने नदी में उतराते हुए एक शव को देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला जो एक युवक का था पुलिस द्वारा उसकी शिनाख्त के लिए लोगो को बुलाया पुलिस के इस प्रयास से मृतक की शिनाख्त सुबोध यादव के रूप में हुई जो कि एलआईसी बीमा ...
शाहजहांपुर।शॉट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण दमकल ने पाया आग पर काबू हजारों का सामान जलकर राख

शाहजहांपुर।शॉट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण दमकल ने पाया आग पर काबू हजारों का सामान जलकर राख

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
शॉट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण दमकल ने पाया आग पर काबू हजारों का सामान जलकर राख मुजीब खान शाहजहांपुर / जनपद के थाना सदर बाजार अंतर्गत पड़ने वाले मोहल्ला ककरा कला में एक फर्नीचर की दुकान में सुबह करीब 4 बजे भीषण आग लग जाने से हजारों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आज तड़के करीब चार बजे मोहल्ला ककरा में खुशहाल की फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, पर कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद दमकल यूनिट को सूचना दी गई। अग्निशमन अधिकारी डॉ.बीएन पटेल के नेतृत्व में टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फर्नीचर स्टोर में रखीं लकड़ियों में आग पर बमुश्किल काबू पाया गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। आग से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। तेज गर्मी और गर्म हवाओ के क...
शाहजहांपुर।पीली मस्जिद से लेकर ईदगाह तक राहगीरों के लिए जी का जंजाल बनी कचरा ढो रही बिना डाले की ट्रालियां

शाहजहांपुर।पीली मस्जिद से लेकर ईदगाह तक राहगीरों के लिए जी का जंजाल बनी कचरा ढो रही बिना डाले की ट्रालियां

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
पीली मस्जिद से लेकर ईदगाह तक राहगीरों के लिए जी का जंजाल बनी कचरा ढो रही बिना डाले की ट्रालियां मुजीब खान (एक्सक्लूसिव) शाहजहांपुर / जहां एक ओर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा आम जनता को स्वच्छता अभियान का पाठ पढ़ाया जा रहा और नगर की स्वच्छता के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए लगातार बड़े बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करके लाखों रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा वही दूसरी ओर प्रशासन के आदेश पर पक्का तालाब की सफाई में लगे ट्रैक्टर ट्रालियों में कचरा भरकर पीली मस्जिद से लेकर ईदगाह होते हुए ककरा क्षेत्र से लेजाया जा रहा है उन ट्रालियों में डाले नहीं होने के कारण तेजी के साथ दौड़ती ट्रॉलियों से खुली सड़क पर इतना गिला कचरा गिराया जा रहा की लोगों का सड़क पर चलना मुहाल हो गया है और यह सब नगर निगम के सामने होने पर भी निगम द्वारा खुलेआम गन्दगी फैलाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करना तो दूर उसे इस क...
शाहजहांपुर ।प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में शाहजहांपुर के शिक्षक रोहित कुमार सक्सेना को किया गया सम्मानित

शाहजहांपुर ।प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में शाहजहांपुर के शिक्षक रोहित कुमार सक्सेना को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में शाहजहांपुर के शिक्षक रोहित कुमार सक्सेना को किया गया सम्मानित मुजीब खान शाहजहांपुर / शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्ट कार्य के लिए जनपद के विकास खंड भावलखेड़ा में कार्यरत शिक्षक रोहित कुमार सक्सेना को प्रदेश स्तरीय शिक्षणोत्सव कार्यशाला में सम्मानित किया गया। यह भव्य व दिव्य कार्यशाला जिला बेसिक शिक्षा विभाग संभल एवं राज्य मिशन शिक्षण संवाद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आइ जनरेशन मॉल, आटा चंदौसी में आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य निपुण भारत मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनपीई और स्कूल चलो अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था। इस एक दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश भर के 117 चयनित शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जनपद के ब्लॉक भावलखेड़ा अंतर्गत संविलियन विद्यालय शाहमतगंज गौटिया में कार्यरत सहायक अध्यापक रोहित कुमार सक्सेना ने शाहजहांपुर जनपद का प...
शाहजहांपुर पूर्व सीएमओ सहित 7 पर कार्यवाही की संस्तुति जिसमे पूर्व सीएमओ और ए सीएमओ हो चुके रिटायर

शाहजहांपुर पूर्व सीएमओ सहित 7 पर कार्यवाही की संस्तुति जिसमे पूर्व सीएमओ और ए सीएमओ हो चुके रिटायर

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर पूर्व सीएमओ सहित 7 पर कार्यवाही की संस्तुति जिसमे पूर्व सीएमओ और ए सीएमओ हो चुके रिटायर जिला पंचायत अध्यक्ष ने पकड़ा घोटाल 10 रूपये का पेन 95 में 10 रुपए का चार्ट पेपर 116 में खरीदा मुजीब खान  शाहजहांपुर / जनपद के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। पूर्व सीएमओ डॉ. आरके गौतम के कार्यकाल में स्टेशनरी और उपकरणों की खरीद में भारी घोटाला किया गया। जांच में पता चला कि 10 रुपये की कीमत वाले पेन 95 रुपये में खरीदे गए। इस मद में साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक का गबन हुआ। राइटिंग पैड और फोल्डर की खरीद में भी इतनी ही राशि खर्च की गई। एक चार्ट पेपर 116 रुपये की दर से खरीदा गया, जिस पर सवा चार लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए गए। पेंसिल, रबर और शार्पनर की खरीद में 19 लाख रुपये का बजट खर्च किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान इन अनियमितताओं को प...
शाहजहांपुर।कल निरीक्षण भवन शारदा नहर बाईबाग में होगा सिंचाई बंधु बैठक का आयोजन

शाहजहांपुर।कल निरीक्षण भवन शारदा नहर बाईबाग में होगा सिंचाई बंधु बैठक का आयोजन

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
कल निरीक्षण भवन शारदा नहर बाईबाग में होगा सिंचाई बंधु बैठक का आयोजन मुजीब खान शाहजहांपुर / शारदा नहर विभाग में प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को होने वाली सिंचाई बंधु बैठक का आयोजन कल 8 अप्रैल को उपाध्यक्ष सिंचाई बंधु अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में होगा उपरोक्त जानकारी अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर एस के भास्कर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है । जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता शारदा नहर एस के भास्कर ने बताया कि माह अप्रैल 2025 की जनपद सिंचाई बन्धु बैठक आगामी 8 अप्रैल को (द्वितीय मंगलवार) समय प्रातः 11.00 बजे निरीक्षण भवन शारदा नहर खण्ड बाईबाग पुवायां रोड शाहजहाँपुर में अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु शाहजहाँपुर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बैठक में नहरों एवं नलकूपों से सिंचाई के सम्बन्ध में एजेण्डा अनुसार चर्चा एवं कार्यों की समीक्षा की जाये...
शाहजहांपुर /खुदागंज में संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब किनारे मिला सिख युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका ।

शाहजहांपुर /खुदागंज में संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब किनारे मिला सिख युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका ।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
खुदागंज में संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब किनारे मिला सिख युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका मुजीब खान शाहजहांपुर / जनपद के थाना खुदागंज क्षेत्र के ग्राम जलालपुर गांव के निवासी एक सिख युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के तलाब किनारे पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया युवक खुदागंज कस्बे में फोटोग्राफर की दुकान चलाता था । कस्बा खुदागंज के ग्राम जलालपुर में तालाब के पास 28 वर्षीय रणजीत सिंह का शव मिला है। रणजीत फोटोग्राफी के साथ-साथ खेती का काम भी करते थे। घटना उस समय हुई जब वह खेत में गेहूं की कटाई के दौरान कंबाइन चालक लालू सिंह को लघुशंका के लिए तालाब की तरफ ले गए। चालक ने अपने फोरमैन और छोटे भाई को बताया कि रणजीत गिर गए हैं और उन्हें शायद दौरा पड़ गया है। मृतक के चाचा परमजीत सिंह ने पुलिस से जल्द जांच की मांग की है। परिवार ने किसी से रंजिश या झगड़े से इनकार किया है। क्षेत्राधिक...
शाहजहांपुर।15 दिन से लापता आठ साल के बालक का खेत में मिला कंकाल घर से बकरी चराने गया था कपड़ों से हुए पहचान

शाहजहांपुर।15 दिन से लापता आठ साल के बालक का खेत में मिला कंकाल घर से बकरी चराने गया था कपड़ों से हुए पहचान

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
15 दिन से लापता आठ साल के बालक का खेत में मिला कंकाल घर से बकरी चराने गया था कपड़ों से हुए पहचान मुजीब खान शाहजहांपुर / जनपद के थाना परौर क्षेत्र के गांव नारायण नगला में उस समय हड़कंप मच गया जब गेहूं के कटाई के दौरान एक खेत में एक बच्चे का कंकाल मिला बाद में पहुंचे परिजनों और पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त गांव के आठ वर्षीय बालक ऋतिक के रूप में उसके कपड़ों से हुई बताया जा रहा है कि विगत 23 मार्च को बालक घर से बकरिया चराने गया था वहीं से लापता हो गया जिसकी तलाश में परिजन और पुलिस दोनों लगे हुए थे। थाना परौर क्षेत्र के ग्राम नारायण नगला निवासी अजय कुमार का आठ वर्षीय पुत्र ऋतिक 23 मार्च को घर से बकरिया लेकर चराने गया था जहां से वह वापस नहीं आया पुत्र की बरामदगी को लेकर पीड़ित पिता द्वारा थाने में भी तहरीर दी गई थी जिसपर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके बच्चे की तलाश कर रहीं थी। बताया जा ...
शाहजहांपुर।प्राथमिक शिक्षक ने कहा तीन दिन में निलंबित करके खंड शिक्षा अधिकारी पर लिखा जाए मुकदमा नहीं तो होगा आन्दोलन ।

शाहजहांपुर।प्राथमिक शिक्षक ने कहा तीन दिन में निलंबित करके खंड शिक्षा अधिकारी पर लिखा जाए मुकदमा नहीं तो होगा आन्दोलन ।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
प्राथमिक शिक्षक ने कहा तीन दिन में निलंबित करके खंड शिक्षा अधिकारी पर लिखा जाए मुकदमा नहीं तो होगा आन्दोलन । स्वीकृत अवकाश के बाबजूद शिक्षिकाओं का रोका वेतन और करा अभद्र व्यवहार । मुजीब खान शाहजहांपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी तिलहर द्वारा शिक्षिकाओं के अवकाश स्वीकृत की स्वयं संस्तुति कर स्वीकृत अवकाश पर होने के बाद भी विद्यालय से अनुपस्थित कर पहले वेतन रोका फिर अभद्रता करते हुए धमकाने से उत्तेजित प्राथमिक शिक्षक संघ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध तीन दिन का समय देते हुए निलंबित करने और महिला उत्पीडन में मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए महिला आयोग और बाल अधिकार आयोग से शिकायत की है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता से मिला और बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी तिलहर द्वारा क्षेत्र के प्राथमिक...
शाहजहांपुर /रोजा मंडी गेट पर लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग टायर गोदाम तक पहुंची तीन घंटे बाद काबू में आई आग

शाहजहांपुर /रोजा मंडी गेट पर लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग टायर गोदाम तक पहुंची तीन घंटे बाद काबू में आई आग

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
रोजा मंडी गेट पर लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग टायर गोदाम तक पहुंची तीन घंटे बाद काबू में आई आग मुजीब खान शाहजहांपुर / जनपद के नेशनल हाइवे पर मौजूद रोजा मंडी के गेट संख्या 3 पर रखे ट्रांसफार्मर ने बीती रात अचानक आग पकड़ ली जब तक कोई इस पर काबू पा पाता देखते ही देखते आग ने भयानक रूप अख्तियार कर लिया और पड़ोस में बने टायर गोदाम तक पहुंच गई जिसमे टायर भी जल गए वही दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग में ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया और टायर गोदाम में ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ रात होने के कारण वह कोई आवाजाही न होने के कारण किसी प्रकार जानी नुकसना भी नहीं हुआ। मंडी गेट पर रखे ट्रांसफार्मर से अचानक लपटे उठने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। लेकिन जब तक पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी हालांकि मौके ...