Thursday, December 18

शाहजहांपुरपान मसाला लाने में देरी होने पर शराबी पिता ने अपने सात वर्षीय मासूम बेटे के गले पर पैर रखकर मार डाला

पान मसाला लाने में देरी होने पर शराबी पिता ने अपने सात वर्षीय मासूम बेटे के गले पर पैर रखकर मार डाला

मुजीब खान

शाहजहांपुर/ जनपद में आए दिन शराब के नशे कभी कोई अपनी मां को तो कभी कोई अपनी पत्नी या फिर परिवार को मौत के घाट उतार रहा है यदि देखा जाए तो जनपद में पिछले दो माह में शाहजहांपुर में शराब के नशे में कई घटनाएं घट चुकी इसमें कल शाम एक घटना और जुड़ गई घटना क्रम में एक शराबी ने अपने सात वर्षीय पुत्र को पान मसाला लेने भेजा बच्चे को पान मसाला लाने में देरी हो जाने पर उसे इतना गुस्सा आया कि उसने बच्चे को काफी मारा पीटा और और उसके गले पर पैर रखकर मौत के घाट उतार दिया जिस पर पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

 दिल दहला देने वाली घटना जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम हरेवा की है जहां के निवासी विनोद कुमार शाम के समय शराब के नशे में धुत होकर आया और अपने सात वर्षीय पुत्र नितेश को दुकान से पान मसाला लेने भेजा बच्चे को पान मसाला लाने में देर हो गई जब वह घर लौट कर आया तो विनोद गुस्से में पहले तो अपने पुत्र को पीटता रहा बाद में उसने उसके गले पर पैर रखकर दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना मृतक की दादी उर्मिला ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने गैर इरादातन हत्या का मुकदमा लिख कर आरोपी विनोद को हिरासत में ले लिया बताया जाता है आरोपी की पत्नी स्नेहलता उसकी शराब पीने की लत को लेकर नाराज रहती थी क्योंकि विनोद आए दिन झगड़ा करता था इसलिए वह एक माह पूर्व अपने दो छोटे बच्चों को लेकर मायके चली गई थी लेकिन मासूम नितेश अपनी दादी और पिता के कारण मा के साथ नहीं गया था जिससे उसकी देखभाल उसकी दादी निर्मला कर रही थी पुत्र द्वारा अपने पौत्र को मार डालने की घटना से दादी बेहद दुखी है और उन्होंने पुलिस को अपने पुत्र विनोद की सारी करतूत बताकर उसको गिरफ्तार करवा दिया।

घटना की सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया और कोतवाल प्रदीप राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दादी उर्मिला से पूरी जानकारी ली। और दादी द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *