
मेडिकल कालेज नर्स की मौत पर परिजनों ने उठाए सवाल एसपी बोले एनस्थीसिया की ओवरडोज से आत्महत्या की आशंका
मुजीब खान
शाहजहांपुर/ जनपद के थाना तिलहर अंतर्गत वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है जहां परिजन नर्स की मौत के पीछे किसी साजिश का आरोप लगा रहे है वही नर्स के बेड पर एनस्थीसिया की शीशी पड़ी मिलने के कारण जनपद के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने एनस्थीसिया की ओवरडोज से आत्महत्या की आशंका व्यक्त की लेकिन खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही होगा क्योंकि यदि नर्स ने आत्महत्या की है तो उसके पीछे क्या कारण है पुलिस इसकी जांच कर रही है ।
जानकारी के अनुसार जनपद के थाना खुटार अंतर्गत मोहल्ला नारायणपुर निवासी महेश देवल की पुत्री आरती देवल ने जनपद के वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज से ही नर्सिंग का डिप्लोमा करके वही नौकरी करनी शुरू कर दी थी जिसकी कल मेडिकल कालेज हॉस्टल के कमरे में ही संदिग्ध मौत हो गई मृतका के पिता ने बताया कि कल उसने जब अपनी पुत्री से बात करने के लिए उसे फोन किया तो कई बार फोन करने पर भी जब फोन नहीं उठा तो उसने वार्डन शिवानी को फोन करके बेटी द्वारा फोन न उठाए जाने की बात कही जिसपर वार्डन जब उसके कमरे पर पहुंची तो उसने बताया कि आरती का दरवाजा अंदर से बंद है और आवाज देने पर भी नहीं खोल रही है किसी अनहोनी की आशंका पर जब अपनी दूसरी पुत्री के साथ मेडिकल कालेज पहुंचा तो बेटी बेड पर मृत पड़ी थी उसके पास एनस्थीसिया की शीशी और सिरेंज पड़ी थी कालेज वालो ने बताया की वह नाइट ड्यूटी के बाद हॉस्टल के कमरे में गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो नर्स का शव बेड पर पड़ा मिला। मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर प्रारंभिक जांच में पता चला कि नर्स ने एनेस्थीसिया की ओवरडोज लेकर आत्महत्या की है। जिस पर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है : एसपी
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने नर्स के साथी कर्मचारियों और स्टाफ से घटना के संबंध में पूछताछ की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण एनस्थीसिया की ओवरडोज प्रतीत हो रही जिसके लिए पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवाई जा रही है इसके अलावा घटना के कारणों को भी गंभीरता के साथ परखा जा रहा है । परिवार की शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हम मान नहीं सकते बेटी ने की आत्महत्या : पिता
मेडिकल कालेज मृत पाई गई नर्स आरती देवल के पिता ने कहा रात में बेटी से बात हुई थी। उसने बताया था कि डॉक्टर के साथ खाना खाया है। और छोले-भटूरे लेकर कमरे पर आई है। पिता ने कहा कि बेटी डिप्रेशन में नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा, “हम मान नहीं सकते कि उसने आत्महत्या की है। पिता ने आगे बताया कि जब वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो पुलिस वहां मौजूद थी और कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। उन्होंने आशंका जताई कि आजकल कुछ भी हो सकता है। पिता को यह भी शक है कि खाना खाने के दौरान उसके खाने में कुछ मिलाया गया हो सकता है। उन्होंने मांग की कि बेटी की मौत की सच्चाई सामने आनी चाहिए। वहीं, वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से कई बार संपर्क करने के बावजूद वे मीडिया से बात करने के लिए तैयार नहीं हैं।

