Tuesday, December 23

शाहजहाँपुर

शाहजहांपुर जेल में बॉलीवुड अभिनेता एवं कॉमेडी किंग राजपाल यादव ने बंदियों को खूब गुदगुदाया। 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
 शाहजहांपुर जेल में बॉलीवुड अभिनेता एवं कॉमेडी किंग राजपाल यादव ने बंदियों को खूब गुदगुदाया।     शाहजहांपुर । योगेन्द्र यादव ज़िला कारागार में हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने अपनी सहज अदाओं से बन्दियों समेत उपस्थित लोगों का हृदय जीत लिया । उनकी सहजता, जिसमें उन्होंने अलग अलग बन्दियों के समूहों के बीच जाकर उनके साथ न सिर्फ़ फ़ोटो खिंचवाये वरन् खूब मस्ती भी की । कभी ठुमके लगाकर लोगों को झुमा दिया तो कभी गंभीर बात करके बन्दियों को सोचने पर विवश भी किया । ज्ञातव्य है कि दीपावली के अवसर पर जेल में बंद सभी बंदियों के बीच सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें निर्णायक मंडल ने विजेता टीमों को घोषित किया था निर्णायक मंडल में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री डीपीस राठौर, अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व श्री अरविंद कुमार, वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री मिजाजीलाल एवं जिला बार काउंसिल के सचिन श्री ...

शाहजहांपुर।रेड क्रॉस कार्यालय मै बी.यू.एम.एस चिकित्सक डॉ अयूब अंसारी के हमले की निंदा पर बैठक ।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
रेड क्रॉस कार्यालय मै बी.यू.एम.एस चिकित्सक डॉ अयूब अंसारी के हमले की निंदा पर बैठक ।  शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जनपद के  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के परिसर में स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय मै बी.यू.एम.एस चिकित्सक डॉ अयूब अंसारी की पत्नी( महिला चिकित्सक) पुत्र एवं बड़े भाई डॉ याकूब अंसारी जन एवं नदवा के चिकित्सक डॉ शमीम खान,डॉ शरीक खान,डॉ काजिम खान,डॉ ताहिर खान,डॉ मोहम्मद आलम आदि चिकित्सकों के साथ अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ विजय जौहरी के साथ बैठक हुई। जिसमें आयुष चिकित्सों के प्रभाव एवं सम्मान रखने हेतु विस्तृत चर्चा हुई जिस के लिए सभी आयुष चिकित्सकों को एकता एवं सक्रियता बनाए रखने की आवश्यकता है क्यों कि कुछ आयुष चिकित्सक सहयोगी भूमिका का निर्वाह नहीं करते है जबकि उसकी अहम विचारणीय विषय है जैसा कि आपको विदित हो कि 18 ...

शाहजहाँपुर।शहीद-ए-वतन अशफाक उल्ला खाँ का 125वाँ जन्म दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
शहीद-ए-वतन अशफाक उल्ला खाँ का 125वाँ जन्म दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  शहीद-ए-वतन अशफाक उल्ला खाँ का 125वाँ जन्म दिवस समारोह को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, सुरेश कुमार खन्ना, पुलिस अधीक्षक एवं नगर आयुक्त की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया।  शहीद-ए-वतन अशफाक उल्ला खाँ की 125वीं जयंती के अवसर पर शाहजहाँपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, सुरेश कुमार खन्ना, पुलिस अधीक्षक एवं नगर आयुक्त शाहजहाँपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही तथा कार्यक्रम का शुभारम्भ शहीद अशफाक उल्ला खाँ जी की कब्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। सभी अतिथियों ने शहीद की कब्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके बलिदान को नमन किया।वहीं कैबिनेट मंत्री श्री खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि अशफाक उ...

शाहजहाँपुर ।थाना बण्डा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया ।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर ।थाना बण्डा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया । शाहजहांपुर । योगेन्द्र यादव  पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना बण्डा के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान महिला व बाल सुरक्षा संगठन/मिशन शक्ति के अन्तर्गत बाल भिक्षावृत्ति से बचाव व रेस्क्यू के दौरान थाना बण्डा पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई ।  थाना बण्डा के सीयूजी फोन पर उज्जवल सिंह पुत्र मकरन्द सिंह नि0ग्रा0 ठुकुरी बुजुर्ग, थाना बण्डा, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा सूचना दी गयी कि मेरा पुत्र अभिराज उम्र करीब 02 वर्ष 10 माह, जो कि बण्डा बाजार से गायब हो गया है । इस सूचना पर थाना बण्डा पुलिस टीम द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आसपास जानकारी की गयी तो एक बच्चा ...

शाहजहांपुर जेल में दीपावली पर अयोध्या जी की तर्ज पर”भव्य दीपोत्सव ” कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर जेल में दीपावली पर अयोध्या जी की तर्ज पर"भव्य दीपोत्सव " कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव  जनपद की जेल में दीपावली पर भव्य दीपोत्सव " कार्यक्रम आयोजित किया गया।वहीं सभी बंदियों की टीमें बनाकर साज-सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई।सभी बंदियों का त्योहार मनवाने व त्योहार पर घर की याद कम करने के उद्देश्य से सभी 1100 बंदियों को दीपावली की परम्परागत खील-खिलोने तथा मिष्ठान व फल भेंट किए गए। विशेष भोजन भी बनवाया गया जिसमें पूड़ी, हलवा एवं आलू, काशीफल, टमाटर की सब्जी शामिल है। अयोध्या के भव्य दीपोत्सव से प्रेरित होकर कारागार को भी मिनी अयोध्या का रुप देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण कारागार परिसर को 10,000 दीयों व 2,000 मोमवत्तियों से विभिन्न आकृतियों में- विशाल राम मन्दिर ,शुभ दीपावली,ऊँ, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत, नशामुक्ति तथा अन्य सुन्दर सुन्दर रंगोली बनाकर दीपों...

शाहजहांपुर।दयानंद योग साधना केंद्र,कच्चा कटरा के साधकों ने 501 दीपक जलाकर मनाया दीपोत्सव

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
दयानंद योग साधना केंद्र,कच्चा कटरा के साधकों ने 501 दीपक जलाकर मनाया दीपोत्सव शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  दीप पर्व पर सभी साधकों का कर्तव्य है कि हर घर में योग का दीप जलाएं । योग द्वारा रोग रुपी अन्धकार को भगाकर स्वास्थ्य रुपी दीपों से मन के आँगन में प्रकाश फैलाने का संकल्प लेने का आज विशेष दिन है" यह विचार भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान पवन सिंह ने, दयानंद योग साधना केंद्र,कच्चा कटरा के साधकों द्वारा आयोजित दीपोत्सव समारोह में रखे | दीपावली पर योग साधकों द्वारा 501 जलते दीपों से शुभ दिवाली, ओम और स्वास्तिक को मैदान में सजाकर केंद्र को प्रकाशमय कर दिया | महिला साधकों ने सुंदर रंगोली बनाकर उसमें विभिन्न रंग भरकर मैदान को सजा दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला प्रधान पवन सिंह द्वारा गायत्री मन्त्र के पाठ द्वारा किया गया।डॉ.देशबंधु ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।तत्पश्चात महिला साधकों सुमन त...

शाहजहाँपुर।”पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन  में हुआ श्रद्धांजलि समारोह — अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिस वीरों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि,

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
"पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन  में हुआ श्रद्धांजलि समारोह — अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिस वीरों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमर शहीदों के प्रति व्यक्त की गई कृतज्ञता एवं सम्मान। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें  पुलिस अधीक्षक  सहित जनपद के समस्त अधिकारीगण एवं पुलिस कर्मियों द्वारा कर्तव्यपथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिस जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस लाइन परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों के अमर बलिदान को नमन किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस जवानों के प्रति श्रद्धा एवं संवेदना व्यक्त की गई। ज्ञातव्य है कि जनस...

शाहजहांपुर।मिशन शक्ति-05 अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु जनजागरण कार्यक्रम आयोजित।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
मिशन शक्ति-05 अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु जनजागरण कार्यक्रम आयोजित। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  उ0प्र0 शासन के आदेशानुसार महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के उद्देश्य से संचालित “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न ग्रामों, मोहल्लों एवं शिक्षण संस्थानों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं, बालिकाओं एवं महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति सजग एवं आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस टीमों द्वारा चौपाल लगाकर उपस्थित जनसमूह को महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की जा रही हैं, जिनमें प्रमुख रूप से — सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर (1090, 181, 1076, 112) महिला हेल्प डेस्क एवं एंटी रोमियो स्क्वॉड की भूमिका ...

शाहजहांपुर।प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला जेल शाहजहांपुर में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला जेल शाहजहांपुर में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।   शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव   दीपों के पर्व पर प्रत्येक बंदी की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सभी बैंरकों एवं अहातों में बंदियों की टीमें बनाकर साज सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें जिस बहरे के अहाते की सजावट सबसे सुंदर होगी उस विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार और इसी तरह द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार 22 अक्टूबर को कारागार में पधार रहे बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता श्री राजपाल यादव के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।  दीपावली महापर्व को धूमधाम से मनाने के लिए कारागार में जोर-जोर से तैयारी चल रही है पूरे कारागार परिसर का सफाई पुताई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसमें समस्त बिल्डिंग, बैरकों, गोदाम,अहाते, नालियों एवं कार्यालयों की सफाई एवं सफेदी आदि ...

शाहजहांपुर।सड़कों पर गोवंश पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई — जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
सड़कों पर गोवंश पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई — जिलाधिकारी डीएम ने कान्हा पशु आश्रय स्थल में हरे चारे, भूसा व साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव  जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज शाहजहांपुर से पुवायां तथा पुवायां से खुटार व बण्डा तक सड़कों पर गोवंश की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थलों व सड़कों पर घूम रहे गोवंश की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कान्हा पशु आश्रय स्थल, पुवायां नगर पालिका परिषद का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रय स्थल में गोवंश के लिए हरे चारे, भूसा एवं पानी की समुचित व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि आश्रय स्थल में भूसा तो उपलब्ध है, किन्तु हरा चारा और दाना नहीं दिया जा रहा है। इस पर उन्होंने क...