शाहजहाँपुर/बदायूँ ।परौर पुलिस ने बदायूं जनपद के उसावां निवासी अरवेश की हत्या के मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों को तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
शाहजहाँपुर/बदायूँ । योगेंद्र यादव
जनपद शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह थाना परौर के नेतृत्व में थाना परौर की पुलिस टीम ने बदायूं जनपद के कस्बा उसावां निवासी अरवेश की गोली मार कर हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
बदायूं जनपद के कस्बा उसावां के वार्ड 4 निवासी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र सिपट्टर सिंह ने बुधवार को अपने भाई उमांशकर तथा चचेरे भाई विपिन यादव पुत्र श्री उदयपाल यादव के साथ जनपद शाहजहांपुर के थाना परौर पर एक तहरीर दी। तहरीर में उल्लेख किया गया कि वादी के भाई अरवेश के पास अभियुक्त1.कल्लू पुत्र नेत्रपाल सिंह, 2.सोनू पुत्र नेत्रपाल सिंह, निवासी कस्बा उसावॉ वार्ड 7 थाना उसावां जनपद बदायूँ तथा एक अज्ञात व्यक्ति,आए थे। घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूरी पर एक अन्य अज्ञात व्यक्ति भी मौजूद था। इसी दौरान आरोपित सोनू ने कल्लू से कहा कि “मार दो गोली” जिस पर अभियुक्त कल्लू ने अरवेश पर फायर कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। शोर सुनने पर वादी पक्ष मौके पर पहुँचा, तो अभियुक्तगण उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उक्त तहरीर के आधार पर अभियुक्त कल्लू, सोनू तथा एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
वहीं रविवार को समय करीब 07.00 बजे, थाना परौर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त 1. कल्लू पुत्र नेत्रपाल सिंह, 2. सोनू पुत्र नेत्रपाल सिंह, को परौर–कलान मार्ग पर कुबेरपुर से कलान की ओर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त कल्लू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा व 315 बोर का एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

