Sunday, December 14

बदायूँ जनपद के थाना सहसवान पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में एक गौकश अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

बदायूँ जनपद के थाना सहसवान पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में एक गौकश अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा गौकशी में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण के साथ किया गया गिरफ्तार ।

    बदायूँ।एसएसपी डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ, डा0 हृदेश कठेरिया के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सहसवान बदायूँ, कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में थाना सहसवान पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गौवंशीय पशु का वध करने की फिराक में घूम रहे अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। वहीं अभियुक्त पर 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

घटना का संक्षिप्त विवरण 

दिनांक 09/10.11.2025 की रात्रि को थाना सहसवान पुलिस को जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो पहले भी कई बार गौवंशीय पशुओं का वध करने के मामले में जेल जा चुका है, वह व्यक्ति अभी कुछ ही दिन पहले जेल से छूट कर आया है। आज वही व्यक्ति गौवंशीय पशु के छोटे छोटे बछडो का वध करने के लिये जा रहा है, यदि जल्दी की जाये तो पकडा भी जा सकता है । इस समय सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह मय थाना पुलिस बल के बताये गये स्थान टेढा घाट पुल के पास पहुँचकर पुलिस टैक्टिक्स को अपनाते हुए उक्त व्यक्ति के पास पहुँचकर उसे चारों ओर से घेर कर आत्मसमर्पण के लिये कहा गया। उक्त व्यक्ति को जब यह अंदेशा हो गया कि उसे पुलिस पार्टी द्वारा चारो ओर से घेर लिया गया है तो मौके से बच निकलने के लिये उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त को तत्काल पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा व दो जिन्दा कारतूस तथा एक खोखा कातूस बरामद हुआ। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल, बदायूँ भर्ती कराया गया है।

वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने अपना नाम एजाद पुत्र नन्हें निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदायूँ बताया और कहा कि मेरे ऊपर कई गौकशी के कई मुकदमे हैं, मैं जंगल में घूमने वाले गौवंशीय पुशओं का वधकर के मांस बेचकर पैसा कमाता हूँ। आज आप लोगो के द्वारा मुझे घेर लिया गया तो मैंने बचने के लिए आप पुलिस वालों के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया था और आपकी जवाबी फायरिंग में घायल होने के कारण मैं पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *