Wednesday, December 17

आजमगढ़।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस के द्वारा किया गया हेलमेट वितरण एवं चलाया गया सुरक्षा अभियान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस के द्वारा किया गया हेलमेट वितरण एवं चलाया गया सुरक्षा अभियान

राम प्रसाद मिश्र 

लालगंज /आजमगढ़।थानाध्यक्ष मेहनाजपुर मनीष पॉल ने रविवार को शाम के समय मेहनाजपुर स्थित संस्कृत फीलिंग सेंटर पर बाइक चालकों को हेलमेट वितरित कर उन्हें जागरूक किया। कुल 5 लोगों में हेलमेट बांटा गया। जो सड़क पर बगैर हेलमेट के बाइक चलाते नजर आए। इस दौरान एसओ ने कहा कि एक युवा देश का भविष्य हैं। नियम पालन करना और कराना भी आपकी जिम्मेदारी है। जो हेलमेट आपको दिया गया है, उसका यात्रा के दौरान हमेशा प्रयोग करें। प्रतिदिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसलिए अपना और अपनों का ख्याल रखें। जिस तरह प्रतिदिन सोना, जागना, खाना, दैनिक क्रिया में शामिल है। उसी तरह से यातायात नियम पालन को भी दिनचर्या में शामिल करें। सभी लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सड़क हादसों में कमी आएगी। बाइक चालकों को हेलमेट लगाकर चलने की शपथ दिलाई गई। एवं विशेष रूप से नशे में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने व नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने से रोकने और वाहन के आवश्यक दस्तावेज दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षिक राजेंद्र कुमार, उप निरीक्षक परमहंस मौर्या, उप निरीक्षक दीपक राय समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *