Wednesday, December 17

शाहजहांपुर।आज के समय में खेल एक कैरियर : जिलाधिकारी

आज के समय में खेल एक कैरियर : जिलाधिकारी

स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव का भव्य समापन।

अन्तरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत एस एस कॉलेज के हाथ।

शहजानपुर ।योगेंद्र यदव

आज के समय में खेल एक कैरियर बन चुका है। खेल में रोजगार की तमाम संभावनाएं विकसित हो चुकी हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे समाज को फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। उक्त उदगार शाहजहांपुर के जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के समापन दिवस पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि आज शासन खेल से संबंधित सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पुस्तकों के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य भी नितांत आवश्यक है। तन एवं मन दोनों का सम्मिलित स्वास्थ्य ही व्यक्तित्व का निर्माण करता है। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत से हुआ। मुख्य अतिथि आदरणीय जिलाधिकारी महोदय को कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ अवनीश मिश्र ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डॉ कविता भटनागर ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एस एस कॉलेज की छात्राओं के द्वारा बिहार का झिझिया नृत्य एवं राजस्थान का चकरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर खेल महोत्सव में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कॉलेज के उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल के संचालन में चले इस कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन प्राचार्य प्रो आर के आजाद ने दिया तथा समग्र खेल महोत्सव की रिपोर्ट का पाठन कॉलेज के क्रीड़ा सचिव प्रो अजीत सिंह चारग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रांजल शाही के द्वारा किया गया।

इस मौके पर श्री हरेंद्र सिंह, डॉ जयशंकर ओझा, डॉ अमीर सिंह यादव, प्रो आलोक मिश्र, प्रो आदित्य सिंह, प्रो देवेंद्र सिंह, मेजर अनिल मालवीय, डॉ आलोक सिंह, डॉ पवन गुप्ता, डॉ शिशिर शुक्ला, डॉ प्रमोद यादव, डॉ संदीप अवस्थी, डॉ अंकित अवस्थी, सुयश सिन्हा सहित मुमुक्षु शिक्षा संकुल की सभी संस्थाओं के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अन्तरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट

अंतरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट में फाइनल मैच एस एस कॉलेज एवं बरेली कॉलेज के मध्य हुआ। पहला एकल मैच एस एस कॉलेज ने, दूसरा डबल मैच बरेली कॉलेज ने तथा अंतिम रिवर्स एकल मैच एस एस कॉलेज के द्वारा जीता गया। मैच में एस एस कॉलेज की तरफ से मनु राजवंशी तथा बरेली कॉलेज की तरफ से रचित वोहरा ने प्रतिभाग किया। अंततः एस एस कॉलेज ने बरेली कॉलेज को 21-18 से हराकर जीत हासिल की।

100 मीटर दौड़

सीनियर बालक वर्ग

   प्रथम- कुनाल (एस एस कॉलेज)

   द्वितीय-ईशांत सिंह (एस एस लॉ कॉलेज)

   तृतीय-इशविन्दर (एस एस कॉलेज)

सीनियर बालिका वर्ग

   प्रथम-प्राची (एस एस कॉलेज)

   द्वितीय- वृंदा शर्मा (एस एस कॉलेज)

  तृतीय- आरती (एस एस कॉलेज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *