Wednesday, December 17

जौनपुर।शिक्षक ने मां की स्मृति में कंबल वितरण किया।

शिक्षक ने मां की स्मृति में कंबल वितरण किया।

जौनपुर/बदलापुर । क्षेत्र के ग्रामपंचायत ऊदपुरघाटमपुर में शिक्षक अमित सरोज ने अपनी मां स्व0 निर्मला देवी के त्रयोदशाह कार्यक्रम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में 101 जरूरतमंदों में कम्बल वितरित कर उनकी आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंन्द्र यादव ने कहा कि भगवान मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करें । इस मौके पर कम्बल वितरित कर शिक्षक अमित सरोज ने एक नेक कार्य किया है । इस पहल में जरूरतमंदों, गरीबों और बेघरों ग्राम प्रधान राजदेव पाल ने कहा कि सर्दी से बचाने के लिए कंबल दान किए जाते हैं। इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक सेवा को बढ़ावा देते हैं और जरूरतमंदों को आराम और सुरक्षा प्रदान करते हैं। मां के श्रद्धांजलि समारोह के मौके पर जरूरतमंदों में कम्बल वितरित कर शिक्षक अमित तथा उनके भाई अधिवक्ता अनिल सरोज ने उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। अधिवक्ता मुन्ना लाल यादव ने कहा कि दोनों भाइयों ने कंबल वितरण करते हुए जरूरतमंदों में भोजन, कपड़े सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का भी दान कर एक पुनीत कार्य करने का काम किया है। यह जरूरतमंदों के जीवन में ठोस बदलाव ला सकता है और दानकर्ताओं को उद्देश्य और संतुष्टि की भावना प्रदान कर सकता है। आगन्तुको के प्रति आभार शिक्षक अमित सरोज तथा अधिवक्ता अनिल सरोज ने व्यक्त किया। इस मौके पर राम नगीना , महेंद्र यादव , मुन्ना लाल यादव , भानु प्रताप यादव , अरविंद यादव , रविंद्र सिंह , धर्मेंद्र सरोज , पंचम सरोज आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *