लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वी जयंती के क्रम में सरदार@150 कार्यक्रम के तहत जनपद में आयोजित हुई भव्य यूनिटी मार्च , हज़ारों की संख्या में शामिल हुए स्थानियजन व युवा ।
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री उ०प्र० सरकार सुरेश कुमार खन्ना व लोकसभा सांसद अरुण कुमार सागर के नेतृत्व में और मेरा युवा भारत शाहजहांपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में व जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से जनपद में लौहपुरूष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती समारोह अंतर्गत सरदार@150 एक भारत आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का भव्य आयोजन जनपद स्तर पर किया गया जिसके तहत नगर विधानसभा में भव्य पदयात्रा यूनिटी मार्च निकाली गयी। कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ खिरनी बाग रामलीला मैदान से मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री उ०प्र० सुरेश कुमार खन्ना, सांसद लोकसभा अरुण कुमार सागर, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ बिपिन मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता,जिलाध्यक्ष के सी मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महापौर नगर निगम अर्चना वर्मा,निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, अजय प्रताप सिंह, एम एल सी डॉ सुधीर गुप्ता, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन डी पी एस राठौर, कैंट बोर्ड अध्यक्ष अवधेश दीक्षित, संयोजक श्यामबाबू दीक्षित, अभिषेक यादव, जिला युवा अधिकारी माय भारत मयंक भदौरिया, डी पी ओ डॉ विनय सक्सेना सहित मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात सरदार पटेल एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्जन कर नमन भी किया गया। 
समारोह के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता सरदार वल्लभ भाई पटेल थें और यह पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। सांसद अरुण कुमार सागर ने कहा कि आज़ादी के समय 1947 में खण्ड-खण्ड भारत हमे मिला था, उसे अखण्ड बनाने का चुनोतीपूर्ण काम लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ही किया था। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने मेरा युवा भारत शाहजहांपुर की ओर से वित्त मंत्री, सांसद व अन्य अतिथियों को यूनिटी मार्च का सम्मान चिन्ह भेंट करते हुए पदयात्रा कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक रूपरेखा पर प्रकाश डाला। महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने कहा कि पटेल जी ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लोगो को संगठित एंव एकजुट करने का काम किया था। जिलाध्यक्ष के सी मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रियासतों का एकीकरण करना था। उन्होने 500 से अधिक रियासतों को भारतीय खण्ड में एकीकृत किया, जिस कारण उन्हे भारत का लौह पुरूष कहा जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को आत्मनिर्भर भारत, नशा मुक्त भारत व राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलायी गयी और स्वदेशी मेले अंतर्गत स्टाल प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक, व एक पेड़ माँ के नाम पौधरोपण भी किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन मे सरदार वल्लभ भाई पटेल को शत-शत नमन कर उपस्थित आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आज हम लोग उनको इसलिए याद कर रहे हैं क्योकि यदि वह नहीं होते तो हमारा देश,एक देश न होता। अंग्रेजों ने जिस प्रकार हमारे देश भारत को छिन्न भिन्न करके हमें दिया था. आज सरदार पटेल की ही देन है कि उन्होंने अपनी कूटनीति, राजनीति के बल पर एक सूत्र में पिरओकर भारत को एक बनाया। पदयात्रा को हरी झण्डी दिखाकर वित्त मंत्री जी ने रवाना किया। पदयात्रा खिरनी बाग से प्रारम्भ होकर अंटा चौराहा, अनजान चौकी, घंटाघर, बहादुरगंज, सदर बाजार, टॉउनहाल, बस अड्डा, महिला थाना के सामने से बजरिया, जलालनगर होते हुए गदियाना में विशाल जनसभा के साथ समाप्त हुई जहाँ ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि अशोक भारती जी भी उपस्थित रहे व कार्यक्रम आयोजन में विशेष सहयोग पार्षद रीता राठौर और छंगेलाल राठौर का रहा। पदयात्रा में एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, भारत स्काउड गाइड, माय भारत के स्वयं सेवक, खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, विभिन्न शैक्षिक संस्थान के युवाओं के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम संचालन डॉ सुरेश चंद्र मिश्रा ने किया।

