बदायूँ जनपद के थाना दातागंज पुलिस द्वारा चार अभियुक्तो को मय चोरी की गयी कुल 10 मोटरसाईकिल व 01 मोबाईल व 01 नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार।
बदायूँ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दातागंज के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह के नेतृत्व मे थाना दातागंज पुलिस वास्ते देख-रेख शांति व्यवस्था रोकथाम अपराध चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति में मामूर होकर बरेली तिराहा के पास आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर ने आकर बताया कि चार लड़के जो मोटरसाईकिले चोरी करते है वो आज चोरी की गयी मोटर साइकिले बेचने जा रहे है थोड़ी देर में आने वाले है सही तरीके से वाहन चेकिंग की जाये तो पकड़े जा सकते है।
इसी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बरेली तिराहे पर गहन चैकिंग के दौरान 04 आरोपियो 1. सूरज पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम रासा नगरिया थाना हजरतपुर जिला बदायूं 2. अमन पुत्र भईया लाल निवासी मो0 बडा परा काशीराम कालेनी कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूं 3. धारा पुत्र धीरपाल निवासी मो0 बडा परा कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूं 4. एक अपराधी बाल अपचारी को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान उपरोक्त सभी ने बताया कि अलग अलग स्थानो से हमने कुल 10 मोटर साईकिल चोरी की है। थाना दातागंज पर पूर्व में 03 मोटर साईकिल चोरी के अभियोग पंजीकृत है ।
इन 10 मोटर साईकिल में से 3 थाना दातागंज के अभियोगो से संबन्धित है तथा अन्य 7 अलग अलग स्थानो से चोरी की गयी है जिनके वाहन स्वामियों से संपर्क किया जा रहा है।वहीं अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नं0 UP 25 BC 9243 मु0अ0सं0 399/25 धारा 303(2) बीएनएस तथा मोटर साईकिल रजि0 नं0 UP 25 BV 7134 मु0अ0सं0 400/25 धारा 303(2) बीएनएस तथा मो0साइकिल रजि0नं0 UP 24 AW 7491 मु0अ0स0 401/25 धारा 303 (2) बीएनएस से संबंधित चोरी हुई मोटर साईकिल है ।

