Tuesday, December 16

जौनपुर।मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का मुख्य आरोपी करन चौहान घायल, तमंचा व चोरी की बाइक बरामद ।

मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का मुख्य आरोपी करन चौहान घायल, तमंचा व चोरी की बाइक बरामद ।

जौनपुर।थाना मीरगंज, मछलीशहर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार तड़के हुए मुठभेड़ में हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित शातिर अपराधी करन चौहान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, 9 अक्तूबर की रात ग्राम मोलनापुर में राज सिंह चौहान की हत्या के प्रयास की घटना हुई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी करन चौहान सहित कई अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। आज तड़के करीब 3:30 बजे बंधवा बाजार तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पल्सर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश ग्राम सेमरहो पाण्डेय का तारा के पास बाइक सहित गिर पड़ा और गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान करन चौहान पुत्र रामउजागीर चौहान निवासी मोलनापुर, थाना मीरगंज के रूप में हुई। मौके से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस और प्रयागराज से चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल (UP70GV9581) बरामद की गई।

घायल आरोपी को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। उसके खिलाफ मीरगंज थाने में धारा 109(1), 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार करन चौहान एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, गैंगस्टर, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट व चोरी के कुल 18 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर विनीत राय, थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव, कांस्टेबल अरविंद सिंह, रणजीत सिंह, रघुराज सिंह, सुनील यादव व अंकित दूबे शामिल रहे। कार्रवाई में स्वाट व सर्विलांस टीम का विशेष योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त टीम की तत्परता की सराहना करते हुए पुरस्कार की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *