Wednesday, December 17

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने बैठक कर सुपरवाइजरों को पुनरीक्षण कार्य समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी ने बैठक कर सुपरवाइजरों को पुनरीक्षण कार्य समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश।

शाहजहांपुर ।योगेंद्र यादव

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार पुवायां में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के संचालन के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने एसआईआर के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सुपरवाइजरों से वार्ता कर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान सभी सुपरवाइजरों को गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले 3 दिनों में 100 प्रतिशत फॉर्म वितरण होना है। उन्होंने निर्देश दिए कि बीएलओ किसी भी विभाग का हो वो सिर्फ बूथ पर ही कार्य करेगा। साथ ही उन्होंने कहा 4 दिसंबर तक किसी की भी छुट्टी नहीं है। 

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 27 नवंबर 2025 को किया जाएगा, जिसके बाद दावे और आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके बाद अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। डीएम ने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरे किए जाएं ताकि अंतिम प्रकाशन तक सूची पूरी तरह त्रुटिरहित हो।

 उन्होंने सुपरवाइजरों को सख्त चेतावनी दी कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए। सभी सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र के प्रत्येक बूथ की समीक्षा कर बीएलओ के साथ समन्वय बनाए रखें। मतदाताओं को जागरूक करें कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नए मतदाता फॉर्म-6 भरकर अपना नाम दर्ज कराएं। इसी तरह, मृत या स्थानांतरित व्यक्तियों के नाम हटाने के लिए फॉर्म-7, संशोधन हेतु फॉर्म-8 और एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा में नाम स्थानांतरण हेतु फॉर्म-8A का प्रयोग किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *