Monday, December 15

शाहजहांपुर।एनटीआई स्कूल लोधीपुर और डायट ददरौल में यातायात पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बही यातायात जागरूकता की बयार

एनटीआई स्कूल लोधीपुर और डायट ददरौल में यातायात पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बही यातायात जागरूकता की बयार

शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव 

यातायात माह नवंबर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर महोदय व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय द्वारा एनटीआई स्कूल लोधीपुर में आईटीआई प्रशिक्षुओं और डायट ददरौल में डीएलएड प्रशिक्षुओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी यातायात द्वारा उपस्थित लोगों से अपील की गई कि

1- दोपहिया वाहन पर हेल्मेट धारण करें तथा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट धारण करें।

2- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें।

3- ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, स्टंट्स कर अनमोल जीवन को खतरे में न डालें।

4- नशे की हालत में वाहन न चलाएं।

5- दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाकर राहवीर बनें, ₹25000 का नगद ईनाम और प्रशस्ति पत्र प्राप्त करें।

सी ओ ट्रैफिक ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी इस समाज के भावी निर्माता हैं आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि आप स्वयं जागरूक हो तथा समाज को भी जागरूक करें।एआरटीओ श्री सर्वेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी इस समाज के मुख्य स्तंभ हैं आप हमारी इस मुहिम को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाएंगे ऐसा हम सभी को पूर्ण विश्वास है। जागरूकता कार्यक्रमों के साथ साथ प्रशिक्षुओं द्वारा क्विज में भी प्रतिभाग किया गया तथा सड़क पर चल रहे वाहनों पर स्टीकर लगाकर आमजन को जागरुक किया गया। यातायात पुलिस व परिवहन विभाग शाहजहांपुर की संयुक्त टीम द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही कर विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लगभग 300 वाहनों के चालान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *