शाहजहांपुर।रौजा चीनी मिल में किसानों की बड़ी जीत
रौजा चीनी मिल में किसानों की बड़ी जीत
विधायक अरविन्द सिंह की सख़्त पहल से 5009 गन्ना प्रजाति की तौल शुरू, किसानों में जबरदस्त खुशी
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
जनपद में ददरौल विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए बुधवार का दिन उम्मीद और राहत लेकर आया, जब क्षेत्र के लोकप्रिय एवं जुझारू विधायक अरविन्द सिंह ने रौजा चीनी मिल में 5009 गन्ना वैरायटी की तौल पर लगी रोक को हटवाकर किसानों को बड़ा सहारा दिया।
पिछले कई दिनों से किसान 5009 प्रजाति के गन्ने की तौल न होने से परेशान थे, लेकिन जैसे ही यह मुद्दा विधायक अरविन्द सिंह के संज्ञान में आया, उन्होंने बिना देर किए स्वयं चीनी मिल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर ही जिला गन्ना अधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत तौल शुरू कराने के स्पष्ट निर्देश दिए।
विधायक ने मिल प्रबंधन को दो-टूक शब्दों में कहा कि—
“किसानों को परेशानी देना किसी भी ह...
