Tuesday, December 16

शाहजहांपुर।रौजा चीनी मिल में किसानों की बड़ी जीत

रौजा चीनी मिल में किसानों की बड़ी जीत

विधायक अरविन्द सिंह की सख़्त पहल से 5009 गन्ना प्रजाति की तौल शुरू, किसानों में जबरदस्त खुशी

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव

जनपद में ददरौल विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए बुधवार का दिन उम्मीद और राहत लेकर आया, जब क्षेत्र के लोकप्रिय एवं जुझारू विधायक अरविन्द सिंह ने रौजा चीनी मिल में 5009 गन्ना वैरायटी की तौल पर लगी रोक को हटवाकर किसानों को बड़ा सहारा दिया।

पिछले कई दिनों से किसान 5009 प्रजाति के गन्ने की तौल न होने से परेशान थे, लेकिन जैसे ही यह मुद्दा विधायक अरविन्द सिंह के संज्ञान में आया, उन्होंने बिना देर किए स्वयं चीनी मिल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर ही जिला गन्ना अधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत तौल शुरू कराने के स्पष्ट निर्देश दिए।

विधायक ने मिल प्रबंधन को दो-टूक शब्दों में कहा कि—

“किसानों को परेशानी देना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर किसान का गन्ना सम्मानपूर्वक और समय से तौला जाए।”

विधायक के निर्देश मिलते ही 5009 गन्ना वैरायटी की तौल तुरंत शुरू कराई गई। निर्णय होते ही किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और लंबे समय से चल रहा विवाद भी समाप्त हो गया।

इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष श्यामबाबू दीक्षित, कल्लू पाठक, रोहित सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह उर्फ कल्लू, सुदेश सिंह, सुरेन्द्र कुमार, वरुण, सर्वेश मिश्रा (मीडिया प्रभारी, किसान मोर्चा) सहित कई गांवों के किसान मौजूद रहे।

किसानों ने विधायक अरविन्द सिंह की सक्रियता, संवेदनशीलता और किसानहित में त्वरित कार्रवाई की दिल खोलकर प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि—

“विधायक जी ने सही मायनों में किसान का साथ निभाया है। उनके हस्तक्षेप से हम किसानों को बड़ी राहत मिली है।”

ददरौल क्षेत्र में एक बार फिर यह साबित हुआ है कि जब भी किसानों पर संकट आता है, विधायक अरविन्द सिंह सबसे आगे खड़े दिखाई देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *